भारतीय नौसेना फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों की उड़ान के लिए पहली महिला पायलट का नाम शिवांगी स्वरूप है. महिला अधिकारी सब लेफ्टिनेंट शिवांगी ने आज कोच्चि में ऑपरेशन ड्यूटी में शामिल हो गई है. जाएंगी. वह आज से फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमानों का प्लेन उड़ाएंगी. आइए जानते हैं उनके बारे में.
शिवांगी स्वरूप बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने कक्षा डीएवी-बखरी से 12वीं तक की पढ़ाई की है. उसके बाद उन्होंने सिक्किम मणिपाल इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री ली. शिवांगी ने कहा "मेरी जिंदगी के लिए ये उनका अद्भुत दिन है मैंने जो सपना देखा था वो पूरा हुआ. मैं हमेशा से ही उड़ना चाहती थी. "
उन्होंने बताया कि मैं अब डॉर्नियर ऑपरेशनल ट्रेनिंग की तीसरी स्टेज में शामिल हो जाऊंगी. वहीं शिवांगी के माता - पिता ने कहा हम गर्व महसूस कर रहे हैं. शिवांगी के बारे में जानकर गांव वाले काफी खुश है.
उन्हें इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला में 27 एनओसी कोर्स के हिस्से के रूप में एसएससी (पायलट) के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
बता दें, उनकी ट्रेनिंग दक्षिणी कमान में चल रही थी. शिवांगी भारतीय नौसेना में शामिल होने वाली पहली महिला पायलट होंगी.
शिवांगी को पिछले साल जून में वाइस एडमिरल ए.के. चावला ने औपचारिक तौर पर उन्हें कमीशन किया था. वहीं इसी साल भावना कांत भारतीय वायुसेना की पहली महिला पायलट बनी थीं.
कैसा है फिक्स्ड विंग डोर्नियर सर्विलांस विमान
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स
लिमिटेड (HAL) द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित डोर्नियर सर्विलांस विमानों
का इस्तेमाल छोटी दूरी के समुद्री मिशन के लिए भेजा जाता है.
यह विमान अत्याधुनिक सेंसर और उपकरणों से सुसज्जित होता है. इसमें एडवांस निगरानी रडार, इलेक्ट्रॉनिक सेंसर और नेटवर्किंग भी होता है. इन नए उपकरणों के दम पर ये विमान भारतीय समुद्र क्षेत्र पर निगरानी रखेगा.