CBSE 10th Result: अक्सर नंबर की दौड़ में हम ये भूल जाते हैं कि हमें मार्कशीट नहीं हमारा हुनर आगे ले जाता है. सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट आने के बाद से ही आईएएस अफसर नितिन सांगवान की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. अगर आपके नंबर कम आए हैं तो निराश कतई न हों, ट्विटर पर वायरल हो रही इस आइएएस की मार्कशीट देखें. जानें- क्यों उनकी मार्कशीट इतनी वायरल हो रही.
नितिन सांगवान नाम के एक आईएस अधिकारी ने साल 2002 की अपनी 12वीं की मार्कशीट साझा की है. 24 घंटे से पहले ही उनकी मार्कशीट 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक और साझा कर चुके हैं.
नितिन सांगवान ने लिखा कि मुझे बारहवीं की परीक्षा में केमेस्ट्री में 24 नंबर मिले जबकि पासिंग मार्क्स 23 थे, उससे सिर्फ एक नंबर ज्यादा. देखें उनका ट्वीट...
नितिन सांगवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से कहा कि बच्चों नंबर के बोझ के पीछे खुद काे मत दबाओ, ये नंबर आपके आत्मावलोकन के लिए हैं, लेकिन ये नंबर आपकी निंदा के लिए नहीं हैं.
नितिन सांगवान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से कहा कि बच्चों नंबर के बोझ के पीछे खुद काे मत दबाओ, ये नंबर आपके आत्मावलोकन के लिए हैं, लेकिन ये नंबर आपकी निंदा के लिए नहीं हैं.
नितिन सांगवान ने आईआईटी मद्रास से पढ़ाई करने के बाद एमबीए किया और फिर
इंफोसिस में नौकरी करने लगे थे. नितिन ने नौकरी के दौरान सिविल सर्विसेज की
तैयारी शुरू की थी जिसमें उन्होंने सफलता पाई. वो 28वीं रैंक पाकर आइएएस
बने.वर्तमान में वो अहमदाबाद नगर निगम में उप आयुक्त के पद पर हैं.