दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में शाम 6 बजे तक 54.65 फीसदी मतदान दर्ज हुआ था. इस बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी आदि परिवार के साथ नजर आए. बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू की फैमिली पिक्चर भी सोशल मीडिया पर छाई रहीं. यहां देखें- परिवार के साथ पहुंची इन हस्तियों की तस्वीरें.
पत्नी सविता कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में मौजूद राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद डालने पहुंचे. सविता कोविंद महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) की एक पूर्व कर्मचारी है. उन्होंने अपना करियर MTNL में एक टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में शुरू किया था और मुख्य धारा पर्यवेक्षक के पद से 2005 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ वोट डालने पहुंची थी. रेहान ने दिल्ली विधान सभा चुनाव में पहली बार अपना वोट डाला है.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा ने अपनी मां के साथ जाकर वोट डाला. राघव चड्ढा राजेंद्र नगर सीट से चुनाव भी लड़ रहे हैं. बड़ी संख्या में समर्थक भी उनके साथ थे. वो पेशे से सीए (चार्टर्ड अकाउंटेंट) भी हैं.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया के साथ वोट डालने पहुंचे. वो पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं.
पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा अपनी पत्नी स्वाति सिंह वर्मा के साथ मतदान करने पहुंचे. स्वाति सिंह राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय रही हैं. प्रवेश वर्मा पर हाल में चुनाव प्रचार पर बैन लगने के बाद स्वाति सिंह ने ही उनकी जगह मोर्चा संभाला था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू कल ही राजधानी पहुंची थीं. दिन में परिवार संग वोट डालने के बाद उन्होंने ट्विटर पर फैमिली फोटो शेयर की. इस फोटो में तापसी अपने मम्मी-पापा और बहन संग वोट डालने के बाद अपना वोट दिखाती नजर आ रही हैं.
पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी अपनी बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ वोट डालने पहुंचे. बता दें कि प्रतिभा आडवाणी एक भारतीय टॉक शो होस्ट एंकर और एक सफल निर्माता हैं.
दिल्ली चुनाव में गांधी परिवार की दो तस्वीरें सामने आईं.एक में प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान के साथ नजर आईं तो दूसरे में वो अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को हाथ पकड़कर वोट डालने के लिए साथ ले जाते दिखीं.
Image Credit: PTI