Advertisement

एजुकेशन

रात के 8 बजे केजरीवाल ने खटखटाया था दरवाजा, बाहर आईं सुनीता, फिर...

aajtak.in
  • 08 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 1/10

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक जीवन के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन कम ही लोग उनकी पसर्नल लाइफ से वाकिफ हैं. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग हुई, आजतक के  एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में फिर से केजरीवाल सरकार बनने की संभावना है.

आइए ऐसे में जानते हैं अरविंद केजरीवाल की लव लाइफ के बारे में.

  • 2/10

केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता है. दोनों की लव स्टोरी IRS ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी.

  • 3/10

भारतीय राजस्व सेवा (IRS) की परीक्षा पास करने के बाद अरविंद और सुनीता नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में पहली बार मिले थे. इसी दौरान दोनों एक - दूसरे को पसंद करने लगे.

Advertisement
  • 4/10

कुछ समय बाद अरविंद केजरीवाल ने सुनीता से अपने दिल की बात कह दी. उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया.

अरविंद केजरीवाल ने एक इंटरव्यू में बताया कैसे उन्होंने सुनीता को प्रपोज किया था. जिसके बाद झट से सुनीता ने हां कह दिया था.

  • 5/10

केजरीवाल ने बताया - 'सुनीता को प्रपोज बिल्कुल ड्रैमेटिक तरीके से किया था. मैं एक दिन रात को 8- 9 बजे के करीब सुनीता के दरवाजे पर गया, मैंने दरवाजा खटखटाया. सुनीता ने दरवाजा खोला. जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला, मैंने तुरंत पूछा-  will you marry me? (आप मुझसे शादी करेंगी)'

  • 6/10

उन्होंने कहा- 'मेरा प्रपोजल बिल्कुल सीधा था. प्रपोजल सुनते ही सुनीता झट से मान गई थीं और हां कर दिया. अरविंद केजरीवाल और सुनीता के बीच प्यार के साथ गहरी दोस्ती भी है. एक बार दोनों अपनी सिक्योरिटी को बिना बताए कमला मार्केट में गोलगप्पे खाने चले गए थे'.

Advertisement
  • 7/10

दोनों गोविंदा की फिल्मों के जबरदस्त फैन हैं. कॉलेज के दिनों में एक साथ फिल्म देखने जाते थे. अरविंद केजरीवाल ने बताया- 'हमने लगभग गोविंद की हर फिल्म देखी है'.

  • 8/10

आपको बता दें, सुनीता एक बहुत ही जिम्मेदार महिला हैं. वह एक IRS ऑफिसर भी रह चुकी हैं. सुनीता ने बताया-  मुख्यमंत्री की पत्नी होना गर्व की बात है, इसके साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. ऐसे में पति के मुख्यमंत्री बनने के कुछ समय बाद मैंने IRS ऑफिसर पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया था.

  • 9/10

उन्होंने कहा- 'मुख्यमंत्री की पत्नी होना और IRS ऑफिसर के पद पर काम करना. दोनों बड़ी जिम्मेदारी है. ऐसे में दोनों भूमिकाएं निभाना मुश्किल हो रहा है, जिसके बाद IRS ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया'.

Advertisement
  • 10/10

सुनीता ने बताया- 'दोनों भूमिका निभाने के दौरान कई जिम्मेदारियां इधर-उधर हो गई थी. फिर बेटे पुलकित की JEE परीक्षा के लिए तैयारी भी शुरू हो गई थी. उस समय मेरा मुख्य फोकस घर- परिवार की देखभाल करना ही था और आज भी मेरा फोकस यही है.'

आपको बता दें, पति के लिए सुनीता ने दिल्ली चुनाव में प्रचार भी किया था'.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement