Advertisement

एजुकेशन

देश के 10 ऐसे शहर जहां से होगी अच्छे करियर की शुरुआत

aajtak.in
  • 05 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • 1/11

अपने करियर को लेकर अक्सर सभी को चिंता रहती है. कहां से, कैसे जॉब ऑप्शन ढूंढे जाएं ये सवाल हमारे सामने रहते हैं. यहां जानें भारत के उन शहरों के नाम जहां नौकरी पाना होगा आसान.. 

  • 2/11

बेंगलुरु
एक वेबसाइट Payscale.com के मुताबिक बेंगलुरु में सालाना एवरेज सैलरी 5,85,527 रुपये होती है. एसपायरिंग माइंड रिसर्च सेल (AMRC) के अनुसार 10 में से 7 इंजीनियरिंग के स्टूडेंट इसी शहर में अपना पहला जॉब तलाशते हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यह शहर भार में IT सिटी के तौर पर शुमार किया जाता है.

  • 3/11

दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली में भी नौकरी का अच्छा बाजार है. यहां औसतन सालाना सैलरी 482,307 रुपये है. AMRC के मुताबिक यहां भी अपने जॉब के लिए अच्छे ऑप्शन खोज सकते हैं. यह शहर एक बड़ा कॉमर्शियल हब है.

Advertisement
  • 4/11

हैदराबाद
यह शहर जाना-माना IT सेक्टर है. यहां बड़ी-बड़ी कंपनियों का जमावड़ा है जैसे गूगल, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट. यहां सालाना एवरेज सैलरी 489,505 रुपये है. हैदराबाद में एम्पलॉयमेंट ग्रोथ रेट 10% से 30%  तक है.

  • 5/11

मुंबई
यहां औसतन सालाना सैलरी 498,475 रुपये है. मुंबई रहने के हिसाब से खासतौर से किराए के मामले में बहुत महंग है. इस शहर में भी जॉब के ढेर सारे ऑप्शन्स हैं.

  • 6/11

चेन्नई
यहां साल में 444,235 रुपये सैलरी को एवरेज माना जाता है और एम्पलॉयमेंट ग्रोथ रेट 6% है. पहले जॉब के लिए चेन्नई एक अच्छी जगह है. इस शहर को साउथ इंडियन कम्पनियों का जमावड़ा कहा जाता है इसलिए यहां ढेर सारे ऑप्शन्स हैं.

Advertisement
  • 7/11

गुरुग्राम (गुड़गांव)
इस शहर में साल की एवरेज 750,000 रुपये की सैलरी से जॉब शुरू किया जा सकता है. कुछ मायनों में गुड़गांव करियर शुरू करने के लिए एक अच्छी जगह है. यहां एम्पलॉयमेंट ग्रोथ रेट 11% है.

  • 8/11

चंडीगढ़
यह शहर टेलीकम्यूनिकेशन सेक्टर के लिए जाना जाता है. यहां सालाना एवरेज सैलरी 552,485 रुपये है. चंडीगढ़ में 22% लोग एक साल में 10 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं. इस जगह से भी अपने करियर की अच्छी शुरुआत की जा सकती है.

  • 9/11

नोएडा
इस शहर से फ्रेशर्स अपना करियर आसानी से और अच्छी तरह शुरू कर सकते हैं. नोएडा में सालाना एवरेज सैलरी 500,000 रुपये है. यह भी IT प्रोफेशनल्स के लिए एक मुफीद जगह है. यहां एम्पलॉयमेंट ग्रोथ रेट 14% है.

Advertisement
  • 10/11

पुणे
इस सिटी में सालाना एवरेज सैलरी 530,918 रुपये है. पुणे IT, ऑटोमोबाइल और मेन्यूफेक्चरिंग कम्पनियों के लिए जाना जाता है. इस वजह से यहां अच्छे जॉब की प्रबल संभावना हो सकती है.

  • 11/11

अहमदाबाद
इस शहर में पर कैपिटा इनकम 80,374 रुपये है. अहमदाबाद में किराया देकर रहना भी सस्ता है. यहां एम्पलॉयमेंट ग्रोथ रेट 2% है. पहली नौकरी की तलाश में हैं तो आप यह जगह भी अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement