Advertisement

एजुकेशन

कैंची से काटे कुर्ते के बाजू, वसुंधरा सरकार पर भड़कीं लड़कियां

शरत कुमार/प्रियंका शर्मा
  • 16 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/15

राजस्थान में पुलिस भर्ती के लिए परीक्षा सेंटर के बाहर नकल रोकने के नाम पर राजस्थान में इंटरनेट बंद कर दिया और सेंटर के बाहर महिलाओं के कपड़े काटे गए. लोग राजस्थान सरकार की निंदा कर रहे हैं. वहीं जिन लड़कियों ने कपड़े काटे गए वह इस बात से नाराज हैं और मानसिक तौर से प्रभावित भी हुई हैं..



  • 2/15

बता दें, परीक्षा के लिए राजस्थान सरकार ने 8 घंटे की परीक्षा रोकने के लिए 20 से ज्यादा घंटों के लिए पूरे शहर की इंटरनेट सुविधा को रोक दिया था.


  • 3/15

हद तो उस वक्त हो गई जब परीक्षा के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को उठानी पड़ी. जो लड़कियां पूरे बांह की कुर्ता पहन कर आई थी उनके कुर्ते को पुलिस वालों ने कैंची से परीक्षा सेंटर भी पर ही काट डाला.

Advertisement
  • 4/15

झुंझुनू के जिस लड़की के कुर्ते की बांह काटी गई उसका कहना था कि उसके पास आधी बाजू का कोई कुर्ता नहीं था. आधी बांह का कुर्ता उसके गांव में कोई नहीं पहनता है.

  • 5/15

उसने कहा - वह परीक्षा में चोरी करने के लिए पूरे माह का कुर्ता पहन कर नहीं आई थी, हालांकि उसे उम्मीद है कि वह पुलिस भर्ती परीक्षा में पास हो जाएगी इसलिए व्यवस्था से ज्यादा शिकायत नहीं कर रही है. इसी तरह सीकर की एक लड़की को परीक्षा सेंटर के बाहर बैठकर अपना कुर्ता बदलना पड़ा क्योंकि उसकी कुर्ते में कॉलर और आस्तीन दोनों था.



  • 6/15

वहीं लड़की का कहना था कि मुझे तुरंत मौके पर ही बाजार जाकर आधी बांह का कुर्ता खरीदकर लाना पड़ा. वहीं उन्होंने कहा कि अगर ऐसी स्थिति पैदा भी हुई तो प्रशासन को इसके लिए तैयारी होना चाहिए था, और इस तरह के इंतजाम करने चाहिए थे कि लड़कियां कहीं बैठ कर आराम से कपड़े बदल सके. लड़कियों को खुले में और चुन्नियां ढक कर कपड़े बदलने पड़ रहे थे.


Advertisement
  • 7/15

उन्होंने कहा- हमारे पास इतना वक्त नहीं था कि हम कहीं जाकर कपड़े बदल कर आते इसलिए सेंटर में गेट के बाहर ही हमें कपड़े की ओट लगाकर अपना कुर्ता बदलना पड़ा.

  • 8/15

कमाल की बात ये है जहां लड़कियों के कपड़े काटे गए वहीं उदयपुर के एक स्कूल में तो जींस के बटन तक तोड़े गए. वहीं गुस्साए छात्रों का कहना है कि नकल रोकने के लिए जांच जरूरी है लेकिन नकल रोकने के लिए जींस के बटन तोड़ना कितना सही है.



  • 9/15

परीक्षा सेंटर्स पर लड़कियों के कपड़े उतरवाए गए और कपड़े काट दिए गए, जिसका लोग विरोध कर रहे हैं.  इस घटना से लोगों में रोष है. परीक्षा सेंटर्स पर पुलिस ने जिस तरह से लड़कियों के कपड़े काटे वो किसी भी हालत में सही नहीं ठहराए जा सकते.

Advertisement
  • 10/15

वहीं परीक्षा के दौरान शर्ट और जूते भी निकलवाए गए. परीक्षा सेंटरों पर ऐसा लग रहा था मानो कोई जूते की दूकान है.

  • 11/15

एक मां को अपनी बेटी के कपड़े चुनरी की आड़ में सेंटर के बाहर ही कपड़े बदलवाने पड़े. यही नजारा कमोबेश राज्य के हर परीक्षा केंद्रों पर रहे.

  • 12/15

आपको बता दें, राजस्थान में शनिवार और रविवार को 2 दिनों के लिए करीब 20 घंटे मोबाइल पर इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद रहे.

  • 13/15

राज्य में साइबर इमरजेंसी की वजह से करीब 15 हजार रेलवे की ई टिकटिंग नहीं हो पाई, 45 हजार ई चलान नही जमा हो पाए, बिजली कंपनियों के 10 लाख का बिल नहीं जमा हो पाया, करीब 30 करोड़ के बैकिंग ट्रांजेक्शन नहीं पाए.इंटरनेट बंद होने की वजह से कैब, ई टिकटिंग मोबाइल बैंकिंग जैसे सेवाएं भी काफी प्रभावित रही.

  • 14/15

बता दें, परीक्षा खत्म होने के बाद कल शाम को ही कॉपियां चेक करने के लिए भेज दी गई हैं और आज से कॉपी चेक करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस साल करीब 15 अगस्त के आसपास पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. कल राजस्थान भर के 14 लाख परीक्षार्थियों ने 13142 कांस्टेबल पद के लिए परीक्षा दी है.

  • 15/15

वहीं परीक्षा को लेकर लोगों डर बना हुआ है कि अभी इस तरह की कई परीक्षाएं आने वाले दिनों में होंगी अगर इसी तरह से साइबर इमरजेंसी लगता रहा तो राजस्थान में जीना मुश्किल हो जाएगा. सरकार को नकल रोकने के लिए कुछ और उपाय करने चाहिए न कि पूरे राज्य को इस तरह से अंधेरे युग में ढकेल लेना चाहिए.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement