Advertisement

एजुकेशन

जॉब छोड़ खड़ा किया सलाद का बिजनेस, अब लाखों में कमाई

aajtak.in
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • 1/8

आज कॉम्पिटिशन के दौर में एक बिजनेस खड़ा करना बच्चों का खेल नहीं है. लेकिन देश की ये महिलाएं नये जमाने के नये टूल्स का इस्तेमाल करके बहुत कम दिनों में सफल उद्यमी बन गई हैं. ये महिलाए हैं पुणे की मेघा बाफना और हैदराबाद में बिजनेस कर रहीं प्रीति सिन्हा. आइए जानें- कैसे कम समय में बनीं सफल बिजनेस वुमन.

फोटो:प्रीति स‍िन्हा

  • 2/8

प्रीति सिन्हा 2014 में अमेरिका से हैदराबाद लौटी थीं. दो बच्चों की मां बनने के बाद उनका वजन काफी बढ़ गया था. इसके लिए उन्होंने अपने डाइट में सब्जियों, फलों, नट्स, और साग को शामिल किया.

फोटो:प्रीति स‍िन्हा

  • 3/8

इस क्रम में उनके दिमाग में आया कि क्यों न वो अपनी कम्युनिटी में सलाद बेचने का स्टार्टअप डालें. इससे पहले उनके पास बिजनेस का कोई अनुभव नहीं था. लेकिन उनकी रुचि और कम्युनिटी से जुड़ने के चलते उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी.

फोटो:प्रीति स‍िन्हा

Advertisement
  • 4/8


प्रीति ने इसकी शुरुआत खुद सलाद बनाकर बेचने से की थी. सबसे पहले उन्होंने सलाद बनाकर फिटनेस में दिलचस्पी रखने वालों का ग्रुप बनाकर उनके पास इसे भेजा.

फोटो:प्रीति स‍िन्हा

  • 5/8

वहां से अच्छा फीडबैक मिलने के बाद उनका ग्रुप बनाया और उन्हें बेचना शुरू किया. इसके बाद ग्रुप बढ़ने लगे तो उन्हें बिजनेस को बढ़ाना पड़ा. इसके लिए उन्होंने अपनी टीम तैयार की और बिजनेस को लॉन्च कर दिया. आज वो एक सफल बिजनेस वुमन हैं.

फोटो: अपनी टीम के साथ प्रीति स‍िन्हा

  • 6/8

मेघा बाफना की सफलता की कहानी भी कुछ इसी तरह की है. पुणे में रहने वाली मेघा ने सिर्फ व्हाट्सएप के जरिये सलाद का बिजनेस खड़ा किया. इससे पहले मेघा एक रियल एस्टेट कंपनी में फुल टाइम जॉब करती थीं

फोटो: मेघा बाफना

Advertisement
  • 7/8

मेघा सलाद बेचने का काम पार्ट टाइम काम के तौर पर करती थीं. अब कस्टमर की संख्या बढ़ने के बाद उन्होंने अपने पार्ट टाइम जॉब को फुल टाइम बिजनेस बना लिया है. मेघा ने योरस्टोरी को बताया कि उन्हें सलाद बनाने का शौक था, इसके लिए उन्होंने छोटा सा क्रिएटिव डिजाइन किया और इसे अपने दोस्तों और परिचितों को व्हाट्सएप पर भेज दिया.  इसके बाद उन्होंने फेसबुक पर पुणे लेडीज ग्रुप पर इसे पोस्ट किया, जहां उन्होंने लोगों को व्हाट्सएप पर ऑर्डर देने के लिए कहा. इस तरह उन्हें सफलता मिल गई.

फोटो: मेघा बाफना

  • 8/8

उनका व्हाट्सएप ग्रुप समय के साथ बढ़ता गया और जल्द ही वह एक दिन में लगभग 200 ऑर्डर और बल्क ऑर्डर मिलने लगे. उनके ज्यादातर ग्राहक आईटी सेक्टर, बीपीओ और अस्पतालों से आते हैं.  15 लोगों की उनकी टीम है जो 22 तरह के सलाद बेच रही है.

फोटो: कुछ इस तरह सलाद तैयार कराती हैं मेघा

(सभी फोटो Facebook से हैं)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement