Advertisement

एजुकेशन

IIT स्टूडेंट पर पैसों की बारिश, ये कंपनियां दे रहीं करोड़ों का पैकेज

aajtak.in
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/7

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्लेसमेंट का सिलसिला शुरू हो गया है. प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत 1 दिसंबर 2019 से की गई. प्लेसमेंट में माइक्रोसोफ्ट, Goldman Sachs, क्वालकॉम और बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स के लिए शानदार मौका लेकर आई है.

  • 2/7

इस प्लेसमेंट सीजन में माइक्रोसोफ्ट कंपनी ने सबसे ज्यादा पैकेज पर स्टूडेंस को नौकरी ऑफर की. माइक्रोसॉफ्ट ने आईआईटी  बॉम्बे के एक स्टूडेंट को 1.17 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज दिया है.

इस कंपनी ने आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर और आईआईटी गुवाहाटी सहित कई कैंपस में सबसे अधिक पैकेज वाली नौकरी ऑफर की है.

  • 3/7

माइक्रोसॉफ्ट ने आईआईटी मद्रास में 20 और आईआईटी खड़गपुर में 24 नौकरी के ऑफर दिए हैं. गोल्डमैन ने आईआईटी मद्रास में 11 और आईआईटी खड़गपुर में 14 ऑफर दिए है. वहीं क्वालकॉम ने 9 ऑफर दिए हैं.

Advertisement
  • 4/7

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट के बाद दूसरे स्थान पर कैब कंपनी Uber का है जिसने 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर किया है. इसी के साथ Salesforce और Cohesity कंपनी ने एक करोड़ का पैकेज ऑफर किया है.

  • 5/7

आपको बता दें, साल 2017 में माइक्रोसॉफ्ट ने 1.39 करोड़ रुपये के पैकेज पर हायरिंग की थी और माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स को 34 लाख के पैकेज पर हायर किया गया था. 

  • 6/7

वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में 1.5 करोड़ रुपये का सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज ऑफर की थी. ऐसा माना जा रहा है माइक्रोसॉफ्ट कंपनी पिछले साल की तरह इस साल भी सबसे ज्यादा सैलरी ऑफर करने वाली कंपनी बन जाएगी.

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि देश के विभिन्न आईआईटी कैंपस में प्लेसमेंट सीजन 1 दिसंबर से शुरू हो गई है. पिछले साल कैब कंपनी उबर ने आईआईटी स्टूडेंट को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर किया था.


(सभी तस्वीरें प्रतीकात्मक हैं, इनका इस्तेमाल प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement