एक सितंबर से देश के कुछ राज्यों को छोड़कर ज्यादातर सभी जगह मोटर व्हीकल एक्ट-2019 लागू हो गया है. नये नियम के बाद देशभर से ट्रैफिक उल्लंघन पर भारी जुर्माने की खबरें आ रही हैं. खासकर वो चालान जिसमें लोगों से उनकी वाहनों की कीमतों से ज्यादा जुर्माना लिया गया. अब ये जुर्माना कई गुना बढ़ गया है. लेकिन, सिर्फ भारत ही नहीं इन चार देशों के ट्रैफिक नियमों में पहले से ही काफी सख्ती है.
फोटो: दुबई ट्रैफिक
Credit: REUTERS/Jumana El Heloueh (UNITED ARAB EMIRATES
भारत में ही नहीं बल्कि अमेरिका से लेकर दुबई, रूस, सिंगापुर और ब्रिटेन जैसे देशों में ट्रैफिक तोड़ने पर भारी जुर्माना है. जहां भारत में ये कीमतें अभी बढ़ाई गई वहीं अमेरिका में पहले से ही सीट बेल्ट पर 25 डॉलर जो भारतीय मुद्रा के करीब 1800 रुपये के बराबर है. यहां ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला तो 1000 डॉलर यानी भारत के 72000 रुपये के बराबर जुर्माना लता है. यही नहीं यहां जेल तक का प्रावधान है. इसके अलावा हेलमेट नहीं लगाने पर 300 डॉलर तक जुर्माना लगता है. कई राज्यों में तो इसमें भी जेल की सजा है.
फोटो: अमेरिकन ट्रैफिक
Image Credit: Matthew Emmons-USA TODAY Sports
अमेरिका में ट्रैफिक नियमों के अनुसार गाड़ी ड्राइव कर रहा व्यक्ति शराब पिए हुए नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर उसका एक साल तक लाइसेंस रद्द किया जा सकता है. भारत में भी फिलहाल ये जुर्माना अब 10 रुपये तक है. वहीं अमेरिका में गाड़ी चलाते हुए मोबाइल पर बात करने पर आपको 10 हजार रुपये डॉलर जुर्माना देना होता है ये रकम भारत के करीब सात लाख 23 हजार रुपये के बराबर होती है.
फोटो: इंडिया में एक व्यक्ति ने यूं हेलमेट में चिपकाए अपने कागज
रूस में अलग ही नियम हैं, यहां रैश ड्राइविंग पर बड़ा जुर्माना है. यहां गंदी गाड़ी लेकर आप सड़क पर निकल ही नहीं सकते. वहीं ड्राइव करते समय ड्राइवर और गाड़ी में बैठे अन्य सदस्यों को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है. इसके साथ ही फोन पर बात करते हुए ड्राइव करने पर भी कार्रवाई की जाती है. यहां शराब पीकर ड्राइविंग 50,000 रूबल यानी करीब 54,000 रुपए तक जुर्माना है, साथ ही तीन साल तक के लिए चालक का लाइसेंस निलंबित कर दिया जाता है.
A traffic police officer stands guard as vehicles drive past in central Moscow, Russia
Image credit: REUTERS/Sergei Karpukhin
सिंगापुर में भी ट्रैफिक नियमों में काफी सख्ती है यहां शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर 5,000 डॉलर यानी करीब 3,59,822 रुपए तक का जुर्माना लगता है. वहीं मोबाइल फोन पर बात करते हुए पकड़े जाने पर ड्राइवर को 6 महीने तक की सजा या 1,000 डॉलर यानी लगभग 71,996 रुपए फाइन लगता है. वहीं शराब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर 5000 डॉलर जुर्माना और 3 महीने तक की जेल की सजा हो सकती है.
Photo: REUTERS/Kim Kyung-hoon
अगर दुबई की बात करें तो यहां गंदी गाड़ी होने पर ही आप पर जुर्माना लग जाता है. नियमों के अनुसार अगर पब्लिक पार्किंग प्लेस में कोई गंदी गाड़ी मिलती है तो उस पर 500 दिरहम यानी 9 से 10 हजार रुपये तक का जुर्माना लगता है. दुबई म्युनिसिपलटी मानती है कि वाहन चालक पब्लिक प्लेस पर गाड़ी पार्क करके लंबी छुट्टी पर चले जाते हैं, फिर उनकी गाड़ी गंदी होकर यहां खड़ी रहती है.
Photo: Indian police during Drive
म्युनिसिपलटी के निशाने पर ऐसी गाड़ियां भी होती हैं जो दिखने में क्षतिग्रस्त और लंबे समय से एक ही जगह पर खड़ी होती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूल्स को फॉलो न करने वालों को पहले चेतावनी दी जाती है. उसके बाद 15 दिन का समय देने पर भी कोई नहीं आया तो गाड़ी को स्क्रैप यार्ड में भेज देते हैं.
Photo: Indian police during Drive