Advertisement

एजुकेशन

रॉयल फैमिली में कोरोना से पहली मौत, स्पेन की राजकुमारी की गई जान

aajtak.in
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST
  • 1/7

कोरोना वायरस ने एक राजकुमारी की जान ले ली. ये राजकुमारी स्पेन की थी. दुनिया में  किसी रॉयल फैमिली में कोरोना से ये पहली मौत है. आइए जानते हैं कौन थींं ये राजकुमारी.

  • 2/7

स्पेन की इस राजकुमारी का नाम मारिया टेरेसा है. 26 मार्च को 86 साल की उम्र में कोरोना वायरस ने उनकी जान ले ली. इसकी जानकारी उनके भाई ने फेसबुक के माध्यम से दी थी.

  • 3/7

स्पेन की राजकुमारी मारिया टेरेसा ऑफ बोरबन-परमा का  जन्म 28 जुलाई 1933 में पेरिस में हुआ था. 

Advertisement
  • 4/7

पीपुल्स मैग्जीन के अनुसार राजकुमारी की पढ़ाई लिखाई फ्रांस में हुई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे Complutense University में सोशियोलॉजी विषय की प्रोफेसर थीं.

  • 5/7

वह अपने बेबाक विचारों और एक्टिविस्ट काम के लिए जानी जाती थीं, जिसके कारण उनका निक नेम "रेड प्रिंसेस" पड़ा था.

  • 6/7

आपको बता दें, ब्रिटेन के राजा प्रिंस चार्ल्स भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. वहीं किसी भी रॉयल परिवार में स्पेन की राजकुमारी की पहली मौत है. 

Advertisement
  • 7/7

मारिया टेरेसा ने शादी नहीं की थी. न ही उनके कोई बच्चे हैं. आपको बता दें, स्पेन में कोरोना वायरस से बड़ी तबाही मची है. इटली के बाद यहां सबसे ज्यादा मौतों की खबर है.


(फोटो- सभी तस्वीरें ट्विटर से ली गई है)



Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement