हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर वो तस्वीर शेयर की जो 25 साल की उम्र में ली गई थी. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर वायरल हुई तो देखने वालों ने उन्हें हॉलीवुड स्टार तक कह दिया. आज रतन टाटा बिजनेस की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें, कैसे उन्होंने देश और दुनिया में अपने नाम का सिक्का जमाया.
(रतन टाटा की जवानी के दिनों की तस्वीर)
रतन टाटा ने यहां से की है पढ़ाई
रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. कैपियन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद रतन टाटा ने कार्निल यूनिवर्सिटी, लंदन से आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री ली. फिर हार्वर्ड विश्वविद्यालय से एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम कोर्स किया.
रतन टाटा को प्रतिष्ठित कंपनी आईबीएम से नौकरी का बढ़िया प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने उस प्रस्ताव को ठुकराकर अपने पुश्तैनी बिजनेस को ही आगे बढ़ाने के बारे में सोचा. उन्होंने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी वह भारत लौटने से कुछ समय पहले Los Angeles (लॉस एंजिल्स) की है.
नमक से लेकर ट्रक बनाने तक के बिजनेस से जुड़े टाटा ग्रुप का इतिहास करीब 150 साल पुराना है. साल 1868 में जमशेदजी टाटा ने टाटा ग्रुप की शुरुआत मुंबई के एक ट्रेडिंग फर्म से की थी जो आज दुनिया भर में अपना विस्तार कर चुकी है. उन्होंने टाटा ग्रुप में 1962 में काम करना शुरू किया था.
(रतन टाटा की जवानी के दिनों की तस्वीर) पहली इंडिका
देश की पहली कार जिसकी डिजाइन से लेकर निर्माण तक का कार्य भारत की कंपनी ने किया हो, उस टाटा इंडिका प्रोजेक्ट का श्रेय भी रतन टाटा को ही जाता है. वो साल 1991 का था जब वह टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष बने. उनके नेतृत्व में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, टाटा टी, टाटा केमिकल्स और इंडियन होटल्स ने नए मुकाम बनाएं.
उन्हें 50वें गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2000 में देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया था.
आपको बता दें, रतन टाटा अविवाहित है. उन्हें चार बार प्यार हुआ, लेकिन शादी होते होते रह गई.
CNN को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बताया - जब मैं अमेरिका में काम कर रहा था तब एक लड़की के साथ शादी के लिए सीरियस था. मैं उस लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन अचानक मेरी दादी की तबीयत खराब हो गई थी और मुझे भारत लौटना पड़ा. एक यही कारण था कि मेरी शादी नहीं हो पाई.
वहीं उस समय भारत का चीन से युद्ध शुरू हो गया था. जिसकी वजह से मेरा अमेरिका जाना नहीं हुआ. वहीं जिस लड़की से मैं शादी करना चाहता था उसने अमेरिका में ही किसी से शादी कर ली थी. रतन टाटा की जिंदगी में वह महिला 1962 में आई थी.
(सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई है)