Advertisement

एजुकेशन

रतन टाटा ही नहीं, देखें मुकेश अंबानी, FB-अमेजन के मालिक की Old Photos

aajtak.in
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/7

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम  पर शेयर की. देखते ही देखते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, देखने वालों ने कहा वो किसी हॉलीवुड स्टार जैसे लग रहे हैं. वहीं ऐसे में हम आपके लिए देश- दुनिया के उन बिजनेसमैन की पुरानी तस्वीरें लेकर आए हैं, जिन्होंने कम उम्र में बिजनेस की दुनिया में कदम रखा, साथ ही ये सभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में सूची में शामिल हैं.

  • 2/7

मुकेश अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और देश के अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने यूनिवर्सिटी ऑफ बॉम्बे से साइंस इन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. हालांकि उन्होंने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.  जिसके बाद उन्होंने अपने पुश्तैनी बिजनेस को ही आगे बढ़ाने का फैसला किया था.


Image credit: India Today (बाएं तरफ मुकेश अंबानी खड़े हैं)




  • 3/7

जेफ बेजोस

अमेजन CEO और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस है. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 117 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.25 लाख करोड़ है.


Image credit: instagram







Advertisement
  • 4/7

बिल गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट नामक कंपनी के सह संस्थापक तथा अध्यक्ष है. उनका जन्म 28 अक्टूबर, 1955 को वाशिंगटन के एक उच्च-मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था.  वर्तमान में ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक वह जेफ बेजोस के बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 116 बिलियन डॉलर है.


Image credit: instagram

  • 5/7

मार्क जकरबर्ग

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग 23 साल की उम्र में अपनी मेहनत के दम पर अरबपति बने थे. 2004 में जकरबर्ग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर द फेसबुक नाम से एक ऐसी साइट बनाई थी जिस पर यूजर अपना प्रोफाइल बना सके और फोटो अपलोड कर सकें. वर्तमान में उनकी उम्र 35 साल है. बता दें, उन्होंने  हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अपनी पढाई अधूरी छोड़ दी थी. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक मार्क जकरबर्ग दुनिया पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Image credit: businessinsider

  • 6/7

बर्नार्ड अर्नाल्‍ट

बर्नार्ड अर्नाल्‍ट की पहचान लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच (लुई विटन मोएत हेनेसी) के चेयरमैन और सीईओ के तौर पर होती है. 70 साल के अर्नाल्‍ट की यह कंपनी फ्रांस में बेहद चर्चित है. फोर्ब्‍स पत्रिका के मुताबिक बर्नार्ड अर्नाल्‍ट ने 1984 में लग्जरी गुड्स मार्केट में कदम रखा था. इसके बाद उन्‍होंने टेक्सटाइल ग्रुप का अधिग्रहण किया था. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के मुताबिक बर्नार्ड अर्नाल्‍ट दुनिया तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

Image credit: reuters

Advertisement
  • 7/7

रतन टाटा

रतन टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को मुंबई में हुआ था. नमक से लेकर ट्रक बनाने तक के बिजनेस से जुड़े टाटा ग्रुप का इतिहास करीब 150 साल पुराना है. साल 1868 में जमशेदजी टाटा ने टाटा ग्रुप की शुरुआत मुंबई के एक ट्रेडिंग फर्म से की थी जो आज दुनिया भर में अपना विस्‍तार कर चुकी है. उन्होंने टाटा ग्रुप में 1962 में काम करना शुरू किया था.  वर्तमान में उनकी उम्र 82 साल की है.

Image credit: instagram



Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement