अपने इंस्टाग्राम पेज पर बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने एक पोस्ट डाला जिसमें उन्होंने नागरिकता कानून (CAA) को लेकर विरोध जताया था.
जिसके बाद गांगुली ने उस पोस्ट को वायरल होने के बाद कहा कि उनकी बेटी राजनीति के बारे में कुछ भी जानने के लिए बहुत छोटी है. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर सना की उम्र सर्च करने लग गए. वहीं दूसरी ओर सौरव गांगुली ट्रोल भी हुए. आइए ऐसे में जानते हैं सना के बारे में, कहां से की है पढ़ाई और कितनी है पढ़ी लिखी-
सना का जन्म 3 नवंबर 2001 को कोलकाता के बेहाला में हुआ था. इसी साल उन्होंने अपना 18वां जन्मदिन मनाया है. भारत में नियमों के मुताबिक अब वे मतदान के योग्य हो चुकी हैं.
वर्तमान में सना 12वीं की छात्रा हैं. अगले साल उनकी बोर्ड परीक्षा होनी है.
वह अपनी मां की तरह ही एक ट्रेंड ओडिशी डांसर हैं और कई बार उनके साथ स्टेज परफॉर्मेंस भी दे चुकी हैं.
आपको बता दें, सना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुशवंत सिंह की किताब के एक अंश को पोस्ट किया था. मशहूर लेखक खुशवंत सिंह की किताब 'द एंड ऑफ इंडिया' के एक अंश को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
इस पोस्ट में लिखा था- फासीवादी ताकतें हमेशा एक या दो कमजोर वर्ग को निशाना बनाती हैं. इसी पोस्ट में आगे लिखा था, 'नफ़रत के आधार पर उपजा आंदोलन तभी तक चल सकता है जब तक भय और संघर्ष का माहौल बना रहे. आज हम में से जो लोग यह सोच कर ख़ुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि वो मुसलमान या ईसाई नहीं हैं, वो मूर्खों की दुनिया में जी रहे हैं.' बता दें, बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया था.
बता दें, सना के इंस्टाग्राम पर 76.8 हजार फॉलोअर्स है. वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं.