Advertisement

एजुकेशन

किसान के बेटे हैं IPS विनय तिवारी, अब सुशांत केस पर रखेंगे नजर

aajtak.in
  • 02 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर कुछ दिन पहले बिहार पुलिस मुंबई पहुंची थी. वहीं आरोप लगाए जा रहे हैं कि मुंबई पुलिस केस में बिहार पुलिस की मदद नहीं कर रही है. ऐसे में सुशांत के केस पर नजर रखने का जिम्मा बिहार पुलिस ने IPS विनय तिवारी को दिया है. वह पटना के SP हैं और रविवार को मुंबई पहुंच चुके हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

  • 2/10

IPS विनय तिवारी बिहार के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों में से एक माने जाते हैं. बिहार पुलिस की जो टीम मुंबई में सुशांत मामले की जांच कर रही है, विनय तिवारी उसी टीम का नेतृत्व करेंगे. वर्तमान में वह पटना के सिटी SP के पद पर कार्यरत हैं.


  • 3/10

आपको बता दें, चार सदस्यीय टीम बॉलीवुड एक्टर की मौत के मामले की जांच करने के लिए पहले से ही मुंबई में है. सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की मौत के करीब एक महीने बाद 25 जुलाई को पटना में FIR दर्ज कराई थी.


Advertisement
  • 4/10

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विनय तिवारी ने मुंबई पहुंचकर बताया, "मुंबई में बिहार पुलिस की टीम अच्छा काम कर रही है. जांच अब तेजी से शुरू हो गई है, ऐसे में एक सीनियर अधिकारी को आना था, इसलिए मैं आया हूं."

  • 5/10

कौन हैं विनय तिवारी

विनय तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं. वह साल 2015 बैच के IPS अधिकारी हैं. वह न केवल अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए बल्कि रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं.

  • 6/10

किसान के बेटे हैं विनय तिवारी

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में जन्मे विनय तिवारी के पिता एक किसान हैं, जिन्होंने अपने बेटे की शिक्षा के लिए दिन रात खेतों में काम किया. इंजीनियरिंग में रुचि रखने वाले विनय तिवारी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद राजस्थान के कोटा चले गए. जिसके बाद प्रतिष्ठित IIT-BHU में दाखिला पाने में सफल रहे.


Advertisement
  • 7/10

वहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. अपनी ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई के दौरान, उन्होंने यूपीएससी परीक्षा देने का फैसला किया. फिर यूपीएससी की तैयारी के लिए वह दिल्ली आ गए.

  • 8/10

फेसबुक पर अपने अनुभवों को शेयर करते हुए, तिवारी ने लिखा कि 'वह शुरू में पढ़ाई में रुचि नहीं रखते थे. वह खुद को भविष्य में फाइनेंशियली सिक्योर करना चाहते थे, जिसकी वजह से यूपीएससी की ओर उनकी रुचि बढ़ने लगी थी.'

  • 9/10

विनय तिवारी ने कहा, 'उनके पिता ने उन्हें सिविल सर्विस में जाने के लिए प्रेरित किया करते थे. उनके पिता ने उनकी पढ़ाई के लिए कर्ज भी लिया था. जिसके बाद उन्होंने  पिता के संघर्ष को देखते हुए अपनी सारी मेहनत परीक्षा पास करने में लगा दी थी. '

Advertisement
  • 10/10

साल 2019 में विनय तिवारी पटना सेंट्रल के SP के पद पर नियुक्त किए गए थे. तिवारी ने हाल ही में कोरोना वायरस पर लिखी एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जो वायरल हो गई है. वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी शायरी शेयर करते हैं.

फोटो- फेसबुक से लिए गए हैं

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement