Advertisement

एजुकेशन

कौन हैं शादाब फारुक, जिसे जामिया में लगी गोली, ऐसी है कैंपस में इमेज

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST
  • 1/10

30 जनवरी को जामिया मिलिया इस्लामिया के बाहर चली गोली में छात्र शादाब घायल हुए हैं. जामिया मिल‍िया में एमए के छात्र शादाब फारुक के हाथ में गोली लगी है. आइए जानें- कौन हैं शादाब जो बीते एक माह से CAA NRC को लेकर विरोध कर रहे हैं. किस विषय में पढ़ाई कर रहे हैं.

  • 2/10

आरोपी की गोली सीधे शादाब के हाथ में लगी थी. जामिया प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार छात्र का नाम शादाब फारुक है.

  • 3/10

शादाब एमए मास कम्युनिकेशन (MCRS, JMI) में दूसरे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं. शादाब के बारे में जामिया प्रशासन ने बताया कि वो पढ़ाई-लिखाई से ताल्लुक रखने वाले स्टूडेंट हैं. उनकी रुचि कला में भी है.

Advertisement
  • 4/10

शादाब अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान जामिया ड्रामा क्लब (थ‍ियेटर) के भी सदस्य रहे हैं. उनकी रुच‍ि एक्ट‍िंग में होने के चलते वो इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे.

  • 5/10

जामिया प्रशासन ने ये भी बताया कि शादाब एक अच्छे सिंगर हैं. इसके अलावा वो एक ग्रेट वाइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्हें इस कला के लिए जामिया कैंपस में बहुत अच्छी पहचान मिली हुई है.

  • 6/10

इसके अलावा शादाब एक उभरते हुए फोटोग्राफर भी हैं. उन्हें मॉस कम्युनिकेशन की पढ़ाई के दौरान कैमरे पर और अच्छी पकड़ बनाई है. उन्हें फोटोग्राफी का खास शौक है.

Advertisement
  • 7/10

जामिया में शादाब फारुक के स्वभाव की भी तारीफ होती है. वो अपने दोस्तों में मददगार के तौर पर पहचाने जाते हैं. मॉस कम्युनिकेशन विभाग के छात्रों में शादाब की काफी खुशमिजाज और नेकदिल इंसान के तौर पर पहचान है.

  • 8/10

शादाब बीते दिनों से ना‍गरिकता संशोधन कानून और एनपीआर यानी नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर को लेकर हो रहे जामिया के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे थे. वो गुरुवार को भी शांति मार्च में हिस्सा लेने गए थे जहां वो आरोपी की गोली का सीधा श‍िकार हो गए.

Image: Reuters

  • 9/10

आपको बता दें, दिल्ली के जामिया में गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. पुलिस ने आरोपी पर धारा 307 हत्या का प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है. फायरिंग करने से पहले आरोपी ना‍बालिग फेसबुक पर लाइव भी था.

Image: Reuters

Advertisement
  • 10/10

इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान अचानक गोपाल ने फायरिंग शुरू कर दी.
घटना स्थल पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि  'वो चिल्ला रहा था कि किसे चाहिए आजादी...ये लो आजादी. जब उसने गोली चलाई तो एक शख्स के हाथ में लग गई है, किसी और को, कहीं और भी गोली लग सकती थी.'

Image: Reuters


Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement