Advertisement

#NEET 2017: OMR sheets cbseneet.nic.in पर जारी, answer keys के लिए कल तक का इंतजार

CBSE ने National Eligibility and Entrance Test (NEET) 2017 ने OMR sheet ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जारी कर दिए हैं. जानिये कैसे चेक कर सकते हैं अपना OMR sheet...

answer keys answer keys
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

CBSE ने National Eligibility and Entrance Test (NEET) 2017 ने OMR sheet ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जारी कर दिए हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट के रिजल्ट जारी करने पर लगे रोक को हटा लिया, जिसे मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद लगाया गया था. छात्र अब अपना OMR answer sheets और रेस्पॉन्स 3 दिनों की बजाय केवल 2 दिन ही देख पाएंगे.

Advertisement

#NEET रिजल्ट पर से SC ने हटाई रोक, 2 सप्ताह में हो सकता है जारी

बता दें कि सीबीएसई answer keys 15 और 16 जून को जारी करेगी. कैंडिडेट आफिशि‍यल वेबसाइट पर शाम 5 बजे आंसर की देख सकते हैं.

अगर कोई कैंडिडेट OMR sheet और CBSE द्वारा तैयार उत्तरों पर चैलेंज करना चाहते हैं तो 1000 रुपये प्रति रेस्पॉन्स/प्रति सवाल चुनौती दे सकते हैं.

विदेश से MBBS करने के लिए भी देनी पड़ सकती है NEET परीक्षा

कैसे चेक करें NEET 2017 OMR sheet
1. ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर लॉग इन करें.
2. होमपेज की दाईं ओर दिए गए OMR sheet और answer keys पर क्ल‍िक करें.
3. सभी निर्देशों को सावधानी से पढ़ें.

NEET 2017: यहां के छात्रों का RE-EXAM लेगा CBSE

4. अब पीछे होमपेज पर जाएं और OMR challenge पर क्ल‍िक करें.
5. एक नया पेज खुलेगा. यहां अपना लॉग इन डिटेल्स दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement