Advertisement

कर्नाटक पंचायत के मंच पर बोले संबित पात्रा-मैं हीरो राज बब्बर का फैन हूं

संबित पात्रा ने कहा कि फिल्मों में हम आपको देखते थे, जब मुश्किल की घड़ी आती थी तो राज बब्बर जी मंदिर में जाकर गिड़गिड़ाते थे कि बचा लो मां.. बचा लो मां... आज कांग्रेस की वही स्थिति है.

संबित पात्रा संबित पात्रा
सना जैदी
  • बेंगलुरु,
  • 31 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर बीजेपी नेता संबित पात्रा और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने शिरकत की. इस दौरान संबित पात्रा ने राज बब्बर की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत अच्छे कलाकार रहे हैं. मैं हीरो राज बब्बर का फैन हू. संबित ने कहा कि मैं आपको कभी विलन के रूप में नहीं देखता, बचपन से आपका फैन हूं.

Advertisement

संबित पात्रा ने कहा कि फिल्मों में हम आपको देखते थे, जब मुश्किल की घड़ी आती थी तो राज बब्बर जी मंदिर में जाकर गिड़गिड़ाते थे कि बचा लो मां.. बचा लो मां... आज कांग्रेस की वही स्थिति है. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल से पूछिए कि अचानक मंदिर का क्यों रुख करने लगे. ये असल में मंदिर-मस्जिद में पूजा नहीं कर रहे हैं, ये तो सिर्फ फैंसी ड्रेस में मेकअप करके चुनाव के लिए बचाव-बचाव कर रहे हैं.

संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के तहत चुनाव नहीं जीता जा सकता है. कांग्रेस ने महज चुनाव के चलते मंदिर का रास्ता चुना है, कांग्रेस के नेता जनेऊ खोज रहे हैं. वहीं बीजेपी ने राज्य में अपना संगठन मजबूत किया है. राज बब्बर ने कहा कि कर्नाटक हनुमान की जमीन है और इसी जमीन पर भगवान राम की मुलाकात हनुमान से हुई थी. वहीं राज्य की आजादी पर संबित पात्रा के बयान पर राज बब्बर ने कहा कि बीजेपी का देश की आजादी से कोई लेना देना नहीं रहा है इसलिए वह अब आजादी की बात कर रही है. राज बब्बर ने कहा कि कर्नाटक को एक धार्मिक आजादी की जरूरत है. संबित पात्रा ने कहा कि यह मोदी जी के अच्छे दिन आ चुके हैं क्योंकि अब कांग्रेस भी हनुमान चालीसा का पाठ करने पर मजबूर हो चुकी है.

Advertisement

अंबेडकर के नाम पर आपत्ति लेकिन सिद्धारमैया में राम कैसे?

संबित पात्रा ने कहा कि 2016 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि वह एक नास्तिक हैं. लेकिन इसके कुछ ही दिनों बाद दावा करते हैं कि उनके नाम में राम निहित है. वहीं कांग्रेस पार्टी बाबा साहेब अंबेडकर के नाम में राम की मौजूदगी पर सवाल खड़ा करते हैं. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस को राम और हनुमान इसलिए याद आ रहा है क्योंकि उनकी नांव डूबने जा रही है और अब उन्हें भगवान याद आ रहा है.

संबित पात्रा ने कहा कि कर्नाटक के लोग आजाद होना नहीं चाहते. कर्नाटक को सिर्फ विकास चाहिए. वहीं कर्नाटक में सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या कर रहे हैं और कांग्रेस के मुख्यमंत्री उसकी चर्चा तक नहीं करते. संबित पात्रा ने कहा कि सिद्धरमैया सरकार पांच साल तक सो रही थी, अब वोटर उन्हें विपक्ष में भेजकर नींद से उठाएंगे.

संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस किस मुंह से आजादी की लड़ाई की बात कर रही है. आखिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के परिवार का कौन सा सदस्य आजादी की लड़ाई लड़ रहा था. संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी टीपू सुल्तान की महानता का गान गा रहे थे लेकिन फिर लिंगायत के मुद्दे पर उनकी जुबान थम गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement