बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे 30 साल पूरे हो गए हैं. शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दीवाना से की थी. इंडस्ट्री में एंट्री लेने के बाद शाहरुख वो कलाकार बने, जिसे दूसरों की रिजेक्ट की हुई फिल्में मिला करती थीं. फिर एक समय वो भी आया, जब वह बॉलीवुड के किंग खान बनकर टॉप पर पहुंच गए. दुनियाभर में शाहरुख खान के करोड़ों फैंस हैं, जिन्होंने कई फिल्मों में एक्टर को देखा होगा. लेकिन फिर भी ऐसे कई प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें शाहरुख ने काम किया और उन्हें शायद ही किसी ने देखा हो. आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं.
टीवी के कई एक्टर्स को बॉलीवुड की फिल्मों में आजकल देखा जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि शाहरुख खान भी एक समय पर टीवी एक्टर हुआ करते थे. शाहरुख ने फौजी और सर्कस जैसे फेमस टीवी सीरियलों में काम किया था. इसके अलावा वह वह दूरदर्शन के एक म्यूजिक शो के होस्ट भी रहे.
शाहरुख खान को सबसे पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट उन्हें डायरेक्टर लेख टंडन ने दिया था. शाहरुख ने सबसे पहले लेख की टीवी सीरीज दिल दरिया में काम किया था. इस शो की शूटिंग 1988 में शुरू हुई थी. हालांकि दिल दरिया के डिले होने के चलते शाहरुख का पहला टीवी शो फौजी बन गया था, जो 1989 में रिलीज हुआ था.
फौजी और सर्कस के बारे में तो कई लोग जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि 80 के दशक में शाहरुख खान ने एक और टीवी सीरियल में काम किया था. इस शो का नाम उम्मीद था. इसे डायरेक्टर जॉय मुखर्जी ने बनाया था. शाहरुख के साथ इसमें दीप्ति नवल और मुश्ताक खान ने काम किया था.
1989 में शाहरुख खान ने In Which Annie Gives it Those Ones नाम की टेलीफिल्म में काम किया था. अरुंधति रॉय की बनाई इस फिल्म में उन्होंने आर्किटेक्चर स्टूडेंट का रोल निभाया था. इस फिल्म को दो नेशनल अवॉर्ड्स मिले थे.
1996 में दुश्मन दुनिया के नाम की फिल्म आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान दोनों ने कैमियो किया था. शाहरुख ने बदरू नाम के लड़के का रोल निभाया था, जो जितेन्द्र के किरदार का दोस्त था. इस फिल्म को हिमेश रेशमिया ने म्यूजिक दिया था. महमूद ने इसका डायरेक्शन किया था.
श्रीदेवी और शाहरुख खान ने एक फिल्म साथ में की थी. इस बारे में शायद ही कोई जानता है. श्रीदेवी के साथ शाहरुख खान ने फिल्म आर्मी में काम किया था. इसमें उन्होंने श्रीदेवी के पति का रोल निभाया था, जो पुलिस वाला होता है और गैंगस्टर के हाथों मर जाता है. इसके बाद श्रीदेवी उसकी मौत का बदला लेती है.
फिल्म ये लम्हे जुदाई के में भी शाहरुख खान ने काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग 1994 में पूरी हो गई थी, लेकिन 2004 तक यह रिलीज नहीं हो पाई थी. इस फिल्म में उनके साथ मोहनीश बहल, रवीना टंडन और नवनीत निशान ने काम किया था.
अगर आपने सोचा है कि आमिर खान और शाहरुख खान ने कभी साथ काम नहीं किया, तो आप गलत हैं. दीपक तिजोरी स्टारर फिल्म पहला नशा में भी शाहरुख खान और आमिर खान कैमियो रोल में नजर आए थे. 1993 में आई इस फिल्म में सैफ अली खान और राहुल रॉय को भी देखा गया था.
Fyodor Dostoevsky की किताब इडियट पर बनी फिल्म अहमक में शाहरुख खान ने काम किया था. डायरेक्टर मणि खान की इस फिल्म में शाहरुख के साथ अयूब खान-दीन थे. 1992 के न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को दिखाया गया था.