करीना कपूर के कजिन भाई आदर जैन ने इंस्टा पर गोवा वेडिंग की फोटोज शेयर की हैं. अलेखा आडवाणी संग उन्होंने शादी की है.
कपल ने गोवा में करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में क्रिश्चियन वेडिंग की थी. दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने की कसमें खाई थीं.
न्यूलीवेड कपल की ड्रीमी फोटोज देख फैंस की खुशी की ठिकाना नहीं है. शादी के दौरान वे रोमांटिक हुए. दोनों ने लिपलॉक किया.
बीच किनारे सनसेट के वक्त दोनों ने पैशनेट किस की. आदर के पेरेंट्स रीमा और मनोज जैन बेटे की खुशी में शामिल हुए. सभी के चेहरे पर प्यार और खुशी दिखी.
अरमान जैन और अनीषा मल्होत्रा भी तस्वीरों में नजर आते हैं. शादी संपन्न होने के बाद कपल ने समंदर किनारे एक दूसरे का हाथ थामकर वॉक किया.
ऑफ व्हाइट ड्रेस में अलेखा स्टनिंग लगीं. तभी तो आदर अपनी लेडीलव से नजरें नहीं हटा पा रहे थे. उन्होंने पत्नी पर खूब प्यार बरसाया.
आदर ब्लू कोट पैंट में हैंडमस लगे. इस शादी के फंक्शन में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और उनकी फैमिली शामिल नहीं हुई थी.
आदर और अलेखा का नवंबर 2024 में रोका हुआ था. उस दौरान पूरा कपूर खानदान जश्न में शामिल हुआ था. भाई आदर संग करिश्मा-करीना अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
आदर-अलेखा को फैंस ने शादी की ढेर सारी मुबारकबाद दी है. एक्टर अलेखा से पहले तारा सुतारिया संग रिलेशन में थे. पर उनका रिश्ता लंबा नहीं चला.
वर्कफ्रंट पर आदर ने फिल्म कैदी बैंड से 2017 में फिल्मी डेब्यू किया था. उनकी पिछली रिलीज मूवी हैली चार्ली थी. वहीं अलेखा बिजनेस वुमन हैं.
(Photos Credit: Aadar jain/Magic Motion Media Instagram)