आहाना कुमरा ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर स्विमिंग पूल वाली तस्वीरें शेयर की हैं. आहना की इन तस्वीरों में दिलकश नजारों के साथ-साथ आपको गॉर्जियस आहाना भी ब्लैक रंग के स्विम सूट में दिख जाएंगी. आहाना की यह तस्वीर को देखकर कई फैंस यह अनुमान लगा रहे थे कि आहाना शायद किसी एक्जॉटिक वेकेशन पर हैं. हालांकि इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई कुछ और ही है. आईए जानते हैं...
दरअसल आहाना की स्विमिंग वाली तस्वीर लोनावला के एक गेस्ट हाउस की है. जहां आहाना अक्सर अपने दोस्तों संग छोटे वेकेशन में जाया करती हैं. इस साल लॉकडाउन की वजह से आहाना अपने वेकेशन टाइम को मिस कर रही हैं.
एक इंटरव्यू के दौरान आहाना ने बताया कि वे खुद को वॉटर बेबी समझती हैं और यही कारण है कि उन्हें पानी से बहुत प्यार है. इस वक्त वे स्विमिंग को खासा मिस कर रही हैं और उसी याद में उन्होंने वो तस्वीरें शेयर की हैं.
लोनावला वेकेशन के बारे में बात करते हुए आहाना कहती हैं, यह हम दोस्तों का पसंदीदा प्लेस रहा है. हम अक्सर तीन से चार दिनों के लिए काम से दूर लोनावला निकल जाया करते थे.अब मैं इसे काफी मिस कर रही हूं. काम के बीच वेकेशन की वैल्यू ही कुछ और थी.अब पूरे दिन पर रहने से हम बोर हो चुके हैं.
लोनावला वेकेशन के इन चार दिनों में हम वो सबकुछ लेकर जाते हैं, जो हमें जरूरत पड़ती हैं ताकि फार्म हाउस से बाहर निकलने की नौबत न आए.
बता दें, आहाना कुमरा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बिग बी के साथ की थी. आहाना पहली बार टीवी शो युद्ध में नजर आई थीं, जिसमें उन्हें अमिताभ बच्चन संग स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था.
आहाना अपनी फिल्मों व किरदारों को लेकर हमेशा चर्चा में रही हैं. उनकी फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का में जहां उनके बोल्ड अंदाज ने कई दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था, तो वहीं एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में आहाना ने प्रियंका गांधी के किरदार में खूब सुर्खियां बटोरी थी.
आहाना फिल्मों के साथ-साथ थियेटर में भी काफी एक्टिव रहती हैं. आहाना ने 14 साल की उम्र से ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था. अपनी एक्टिंग के लिए आहाना टीनएज में शशि कपूर से प्राइज भी जीत चुकी हैं.
आहाना के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हाल ही में वे खुदाहाफिज में नजर आई थीं. आने वाले समय में आहाना शमशेरा, बावरी छोड़ी और लॉकडाउन इंडिया में नजर आएंगी.