फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो में बॉयफ्रेंड संग पहली मुलाकात और किस के बारे में बताया. उनका कहना था कि पहला किस उनके लिए कितना अजीब रहा.
बता दें कि आलिया कश्यप इस समय शेन ग्रेगवॉ को डेट कर रही हैं. आलिया की इनसे मुलाकात डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी. आलिया ने इस बात की जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो पोस्ट कर फैन्स को दी. इसमें उन्हें शेन संग रिलेशनशिप पर बात करते भी देखा जा सकता है.
आलिया बताती नजर आ रही हैं कि बॉयफ्रेंड ने नहीं, बल्कि उन्होंने किस करने का मौका लिया था. शेन संग डेटिंग ऐप पर हुई मुलाकात के बारे में बातते हुए आलिया ने कहा कि मैंने पहले उनकी प्रोफाइल पर राइट स्वाइप किया था. इसके बाद शेन की तरफ से भी यही रिएक्शन आया और हमने बातें करनी शुरू कीं. दो महीने तक बात करने के बाद आलिया, शेन से मिली थीं.
आलिया कहती हैं कि मैंने पहला मूव लिया. बात करने के दो महीने बाद हम मिले. मेरा पहला रिएक्शन था, अरे भगवान. मैं शेन के मुझे किस करने का इंतजार कर रही थी, लेकिन मैंने देखा कि वह आगे बढ़ ही नहीं रहा है.
आलिया ने आगे कहा कि मुझे लगा कि वह इस सोच में है कि क्या मैं कम्फर्टेबल महसूस कर रही हूं या नहीं. तो मैंने यह कदम उठाया. मेरे लिए यह इसलिए अजीब रहा, क्योंकि हम बात कर रहे थे और किसी सेन्टेन्स के बीच में मैंने शेन को किस कर दिया था, क्योंकि मैं इसके बारे में इतना सोच रही थी और इसे लेकर नर्वस भी हो रही थी.
आलिया ने कहा कि ऐसा लाइफ में पहली बार हुआ था जब मैंने खुद से यह कदम पहले उठाया था. बता दें कि आलिया पिछले एक साल से शेन ग्रेगवॉ को डेट कर रही हैं.
वीडियो में आलिया ने बताया कि हजारों किलोमीटर दूर रहने के बावजूद दोनों ही रिलेशनशिप को बनाए रखे हुए हैं.
आलिया ने कहा कि जब कोई चीज ठीक लगती है तो ठीक लगती है. दोनों के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नजर डालेंगे तो पाएंगे कि अक्सर दोनों ही एक-दूसरे संग तस्वीरें पोस्ट करते हैं.