Advertisement

बॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस के सांता रहे हैं आमिर खान, इस बार खाली है पोटली

aajtak.in
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्मों का इंतजार फैन्स को हर साल रहता है. अपने एक प्रोजेक्ट को ज्यादा से ज्यादा समय देकर, बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए आमिर को जाना जाता है. वह अपनी फिल्मों के साथ जनता का भरपूर मनोरंजन करते हैं. हर साल क्रिसमस के मौके पर आमिर खान अपनी फिल्मों को रिलीज करते हैं. हालांकि इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई. आज हम आपको बता रहे हैं आमिर खान की क्रिसमस हिट के बारे में.
 

  • 2/8

तारे जमीन पर- आमिर की यह फिल्म 21 दिसम्बर 2007 को रिलीज हुई थी. फिल्म से दर्शील सफारी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. ईशान नंदकिशोर अवस्थी नाम के बच्चे की यह कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और इसने सभी को इमोशनल किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी.
 

  • 3/8

गजनी- आमिर खान ने अपनी फिल्म गजनी से क्रिसमस पर धमाका मचाना शुरू किया था. यह फिल्म 25 दिसम्बर 2008 को रिलीज हुई थी. इसी फिल्म की वजह से बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत हुई. आमिर खान और असिन की केमिस्ट्री को पसंद किया गया. साथ ही फिल्म की कहानी दर्शकों के बीच हिट रही थी.
 

Advertisement
  • 4/8

धूम 3- धूम फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म के चर्चे आमिर खान की वजह से खूब हुए थे. धूम 3, साल 2013 में 20 दिसम्बर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने देश और विदेश में करोड़ो की कमाई की थी. 

  • 5/8

3 इडियट्स- आमिर खान की फिल्मों की कहानी उनकी यूएसपी होती हैं. फिल्मों में बढ़िया किरदार, कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन्स के भरपूर मिश्रण के साथ आमिर खान परोसते हैं. इसी का उदाहरण है 3 इडियट्स. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और दर्शकों का दिल जीता था. 
 

  • 6/8

पीके- अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और आमिर खान स्टारर इस फिल्म को भी दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिला था. साल 2014 के क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई पीके ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. दर्शकों को एलियन बने आमिर खान काफी पसंद आए थे.
 

Advertisement
  • 7/8

दंगल- 2016 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक दंगल में फोगाट सिस्टर्स गीता और बबिता की रेसलिंग चैम्पियन बनने की कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा को तो प्यार मिला ही साथ ही आमिर खान की ट्रांसफॉर्मेशन के काफी चर्चे हुए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट थी थी.
 

  • 8/8

लाल सिंह चड्ढा- करीना कपूर के साथ इस फिल्म में आमिर खान एक बार फिर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को क्रिसमस 2020 पर रिलीज होना था. हालांकि कोरोना वायरस के चलते ऐसा नहीं हो पाया. अब यह फिल्म 2021  में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement