Advertisement

बॉलीवुड

12 किलो वजन बढ़ाया, अलग से सीखी बंगाली, बॉब बिस्वास के लिए अभिषेक की तैयारी

aajtak.in
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • 1/9

कोरोना काल में वैसे तो सभी सेलेब्स की जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, कई फिल्मों का भविष्य भी अंधकार में जाता दिखा, लेकिन एक्टर अभिषेक बच्चन की किस्मत चमक गई.
 

  • 2/9

एक्टर ने लॉकडाउन के दौरान ही कई सारी फिल्में साइन भी की और उनकी वेब सीरीज भी रिलीज हुई. ऐसे में उनका चर्चा में बने रहने का सिलसिला लगातार जारी रहा.

  • 3/9

अब हाल ही में अभिषेक ने अपनी फिल्म बॉब बिस्वास की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में एक्टर एक बंगाली किरदार में नजर आने वाले हैं. अपने किरदार के साथ न्याय करने के लिए अभिषेक ने खास तैयारी की है.

Advertisement
  • 4/9

रिपोर्ट के मुताबिक इस एक फिल्म के लिए अभिषेक ने खूब पसीना  बहाया है. उन्होंने 12 किलो तक अपना वजन बढ़ाया और वो भी एकदम नेचुरल तरीके से. बताया जा रहा है कि अभिषेक ने किसी भी तरह का मेकअप इस्तेमाल करने से मना कर दिया था.

  • 5/9

वहीं क्योंकि फिल्म में उनके किरदार की बंगाली अच्छी होना जरूरी है, ऐसे में एक्टर ने डायरेक्टर सुजॉय घोष से ही खास ट्रेनिंग ली है. सुजॉय सेट पर ही अभिषेक को बंगाली सिखाते रहते थे.

  • 6/9

मालूम हो कि बॉब बिस्वास, विद्या की फिल्म कहानी का ही स्पिन ऑफ है. फिल्म को अलग कलेवर और अंदाज में परोसने की तैयारी है. वहीं फिल्म का बजट भी 80 करोड़ के करीब रखा गया है.

Advertisement
  • 7/9

बॉब बिस्वास में अभिषेक के अपोजिट चित्रांगदा सिंह को कास्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर सेट से बॉब बिस्वास की कई सारी फोटोज पहले ही वायरल हो चुकी हैं.

  • 8/9

अभिषेक का बदला रूप देख फैन्स हैरान के साथ-साथ इंप्रेस भी नजर आ रहे हैं. एक्टर को अपने करियर के इस पड़ाव पर यूं एक्सपेरिमेंट करता देखना सभी को पसंद आ गया है.

  • 9/9

बॉब बिस्वास के अलावा अभिषेक बच्चन फिल्म बिग बुल में भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में एक्टर पहली बार इलियाना डिक्रूज संग काम कर रहे हैं. फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.

Photo Credit- Abhishek Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement