Advertisement

बॉलीवुड

फोटोशूट से लेकर बॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप तक, जब चर्चा में रहीं जैकी श्रॉफ की बेटी

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • 1/8

एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी लाइमलाइट में रहने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. इन दिनों वो अपने टॉपलेस फोटोशूट को लेकर चर्चा में हैं. फोटोशूट में कृष्णा ग्लैमरस अवतार में दिखीं.
 

  • 2/8


कृष्णा श्रॉफ इससे पहले भी कई मौकों पर खबरों में आ चुकी हैं. कृष्णा को टैटूज से बहुत प्यार है. उन्होंने अपनी बॉडी पर भी कई टैटू बनाए हुए हैं. फ्लॉवर डिजाइन के टैटूज अक्सर वो फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.    
 

  • 3/8


कृष्णा ट्रोल्स को भी बखूबी हैंडल करना जानती हैं. साल 2020 में कृष्णा ने एक मिरर सेल्फी शेयर की थी. इस पर उन्हें ट्रोल किया गया था. एक यूजर ने लिखा था- आपने अपने चेहरे के साथ कुछ किया है, अलग लग रही हो.
 

Advertisement
  • 4/8


इस पर कृष्णा ने करारा जवाब दिया था. उन्होंने लिखा- 'सभी को लगता है कि मैंने कॉस्मेटिकली कुछ किया है. ये मेकअप है. इसे होठ पर ओवरलाइनिंग कहते हैं.'
 

  • 5/8


इसके अलावा कृष्णा की उनके भाई टाइगर से तुलना कर ट्रोल करने की भी कोशिश की गई. सोशल मीडिया पर जब कृष्णा ने बिकिनी में फोटोज शेयर की थी तो एक ट्रोल ने लिखा था- मैडम आपका भाई टाइगर कितना अच्छा है और आप उतने ही बेकार. आपको शर्म नहीं आती ये फोटो आपके मम्मी-पापा नहीं देखते क्या?

  • 6/8


इसके जवाब में कृष्णा ने लिखा- सर, आपकी चिंता के लिए थैंक्यू. लेकिन  आप यहां से दफा हो जाएं. शुक्रिया. कोई मेरे मैसेज को इनके लिए ट्रांसलेट कर दे, थैंक्स.

Advertisement
  • 7/8

इसके अलावा कृष्णा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. कृष्णा इबान हायम के साथ रिलेशनशिप में थीं. बॉयफ्रेंड के साथ वो अक्सर लवी-डवी पिक्चर्स शेयर करती रहती थी. 

  • 8/8

हालांकि, कुछ समय बाद 2020 में दोनों अलग हो गए. कृष्णा का ब्रेकअप भी काफी सुर्खियों में रहा. कृष्णा ने बॉयफ्रेंड संग अपनी फोटोज भी डिलीट कर दी थी. एक इंटरव्यू में कृष्णा ने बताया कि ये एक म्यूचुअल ब्रेकअप था और दोनों ने आपस में समझकर अलग होने का फैसला लिया. 

 

फोटोज- कृष्णा श्रॉफ इंस्टाग्राम

 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement