बॉलीवुड में क्रॉस ड्रेसिंग का कल्चर नया नहीं है. हालांकि बीते दौर में जहां इसका इस्तेमाल फिल्मों में ह्यूमर डालने के लिए इस्तेमाल होता था वही आज के दौर में इसका इस्तेमाल स्टीरियोटाइप्स को तोड़ने के लिए होता है. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स रहे हैं जिन्होंने स्क्रीन पर साड़ी पहनी है. हाल ही में अक्षय कुमार भी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में ऐसा करते दिखे हैं. जानते हैं इन एक्टर्स के बारे में जो रुपहले पर्दे पर साड़ी के स्वैग में दिखे.
अमिताभ बच्चन सॉन्ग मेरे अंगने में के दौरान महिलाओं के कई अवतार में नजर आए थे. अमिताभ ने लहंगे के अलावा सफेद रंग की साड़ी भी पहनी थी. उन्होंने ऐसा इस गाने में फन और कॉमेडी का डोज डालने के लिए किया था. लावारिस नाम की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और फैंस के बीच भी ये गाना काफी चर्चित रहा था.
लेजेंडरी एक्टर इरफान खान ने फिल्म हिंदी मीडियम के एक सीन में साड़ी पहनने का तरीका बताते हुए काफी आसानी से इसे कैरी कर लिया था. इरफान इस फिल्म में एक पंजाबी बिजनेसमैन की भूमिका में थे जिनकी खुद की साड़ी की दुकान होती है. यही कारण है कि उन्होंने अपने रोल के लिए साड़ी पहनना सीखा था और स्क्रीन पर इसे शानदार तरीके से अंजाम दिया था.
90 के दशक में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा का दबदबा था और वे अपने हर किरदार में लोगों को हंसा देते थे. फिल्म आंटी नं 1 के कई हिस्सों में गोविंदा साड़ी में ही नजर आए थे. इस कॉमेडी फिल्म में महिला के किरदार निभाने वाले गोविंदा की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी.
फिल्म चाची 420 में कमल हसन की भूमिका को फैंस ने काफी प्यार दिया था. इस फिल्म में कमल ने महाराष्ट्र की एक महिला का किरदार निभाया था. कमल इस पूरी फिल्म में साड़ी में दिखे थे और वे एक्शन से लेकर कॉमेडी सीन्स को साड़ी में ही करते दिखे थे. बच्चों के बीच भी कमल हासन उर्फ चाची का किरदार काफी लोकप्रिय हुआ था.
आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों में काफी दिलचस्प किरदारों के लिए जाने जाते हैं. वे कुछ समय पहले फिल्म ड्रीम गर्ल में एक ऐसे शख्स की भूमिका में थे जो महिलाओं की आवाज में बात कर सकता है और उसे कॉल सेंटर में नौकरी मिल जाती है. इसी फिल्म में वे काफी स्टायलिश अंदाज में अपने साड़ी अवतार में भी दिखे थे.
पेइंग गेस्ट्स चार दोस्तों की कहानी है जो बेरोजगार होते हैं लेकिन जिन्हें रहने को जगह मिल जाती है लेकिन कंडीशन ये है कि इन सभी लड़कों को साबित करना होगा कि ये शादीशुदा हैं जिसके बाद फिल्म में काफी उथल पुथल देखने को मिलती है. इसी उधेड़बुन के बीच श्रेयस तलपड़े शिफॉन साड़ी में नजर आते हैं और अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लेते हैं.
इमरान खान ने अपनी पहली ही फिल्म जाने तू या जाने ना में कुछ सेकेंड्स के लिए ही सही लेकिन साड़ी पहनी थी. कभी कभी अदिति नाम के सॉन्ग में इमरान अपनी बेस्ट फ्रेंड जेनेलिया के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए ऐसा करते हैं. अपनी पहली ही फिल्म में बिना किसी परेशानी के इमरान ऐसा करने में कामयाब भी रहते हैं.