टीवी और फिल्मों की दुनिया में कम उम्र में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस झनक शुक्ला अब ना सिर्फ लाइमलाइट से गायब हैं, बल्कि उनको लेकर ज्यादा खबरें भी देखने को नहीं मिलती हैं.
एक जमाने में शाहरुख खान संग कल हो ना हो में काम करने वालीं झनक शुक्ला अब एक्टिंग से कोसो दूर हैं. वे एक्टिंग छोड़ एक आर्कियोलॉजिस्ट बन गई हैं. उन्हें इतिहास में रुचि रहती है.
शाहरुख की फिल्म के अलावा टीवी सीरियल करिश्मा का करिश्मा ने भी झनक को लोकप्रियता के शिखर पर पहुचाया था. उनका क्यूट अंदाज आज भी दर्शकों का मन बहलाता है और एक पूरी पीढ़ी उनका ही वो फनी सीरियल देख बड़ी हुई है.
लेकिन खुद झनक मानती हैं कि उन्हें 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक लेना पड़ा. उनके मुताबिक उन्हें अपनी जिंदगी आराम से जीनी थी. वे खुद को ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रखना चाहती थीं.
उनकी माने तो उन्होंने बचपन में काफी काम कर लिया था, ऐसे में वे अपनी आने वाली लाइफ थोड़ी रिलैक्स चाहती थीं. अब उनका ये फैसला कितना सटीक साबित होता है ये तो समय बताएगा, लेकिन झनक कहती हैं कि उन्हें हिस्ट्री में ही काफी इंट्रेस्ट है.
वे कुछ बड़ा करना चाहती हैं, न्यूजीलैंड के एक म्यूजियम में काम करने के सपने देखती हैं, लेकिन कम पैसों की वजह से दुविधा में फंसी हुई हैं. वे मजाकिया अंदाज में बताती हैं कि उनके पास पैसेे नहीं हैं.
वे करना काफी कुछ चाहती हैं, लेकिन अभी कम पैसों की वजह से कन्फ्यूज्ड हैं. झनक वैसे ये जरूर मानती हैं कि उन्हें उनके माता-पिता का पूरा सपोर्ट मिला है. उनके कहने पर ही वे अपना पैशन फॉलो भी कर पा रही हैं.
वैसे एक तरफ झनक ने खुद को फिल्मी दुनिया से दूर किया है, वहीं दूसरी तरफ अब उनका लुक भी बिल्कुल बदल चुका है. स्लिम-ट्रिम सी दिखने वालीं झनक अब थोड़ी हेल्दी हो गई हैं. उनके नए लुक में उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है.
झनक ने तो अब अपना इंस्टा प्रोफाइल भी चेंज कर लिया है. वे खुद को एक आर्कियोलॉजिस्ट बताती हैं. उन्होंने कही भी खुद को एक एक्टर नहीं बताया है. उनका ये करना दिखाता है कि अब झनक शुक्ला ने अपनी फील्ड चेंज कर ली है और वे करियर में उसी दिशा में बढ़ने जा रही हैं.
Photo Credit- Jhanak Instagram