बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस पलक तिवारी काफी ग्लैमरस हैं. उन्होंने जब से अपना डेब्यू किया है, लोग उन्हें और फिल्में करता देखना चाहते हैं. पलक एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं, जो आजकल काफी चर्चे में रहती हैं.
Photos: Instagram @palaktiwarii
पलक को पहली बार सभी ने सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस पर देखा था जब वो बहुत छोटी थीं. आज वो काफी बड़ी हो गई हैं, और कई लोगों को अपना दीवाना भी बना चुकी हैं. पलक की प्रोफेश्नल लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे रहे हैं.
Photos: Instagram @palaktiwarii
अफवाहों की माने तो वो सैफ अली खान के बेटे इबराहिम अली खान को डेट कर रही हैं, हालांकि इस बात की कोई ठोस पुष्टि नहीं की गई है. पलक हाल ही में छुट्टियां मनाने मालदीव गई थीं जहां से उन्होंने अपनी काफी सारी फोटोज को शेयर किया था. वो उन फोटो में काफी ग्लैमरस लगीं और लोग भी उनकी उस फोटो पर रिएक्ट करने से नहीं चूके.
Photos: Instagram @palaktiwarii
पलक ने समंदर किनारे बैठकर अपनी ट्रिप को एन्जॉए करती दिखीं. बिकनी पहनकर उन्होंने सन-बाथ भी लिया.
Photos: Instagram @palaktiwarii
इसके बाद उन्होंने समंदर की गहराइयों में जाकर वहां की लाइफ को देखने का मौका नहीं छोड़ा. डीप-सी डाइविंग सूट पहनकर उन्होंने समुद्री जीवों को देखकर जिंदगी का अलग अनुभव लिया.
Photos: Instagram @palaktiwarii
स्विमिंग पूल में ब्रेकफास्ट करने का कॉन्सेप्ट नया नहीं है, मगर पलक की इन तस्वीरों ने इसे एक अलग एक्सपीरिएंस जरूर बनाया. उनकी पूल में ब्रेकफास्ट करने वाली फोटो जबरदस्त थी.
Photos: Instagram @palaktiwarii
बीच पर पिंक ड्रेस पहने पलक काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बोट पर बैठकर समंदर की सैर भी की.
Photos: Instagram @palaktiwarii
रात में चांद काफी खूबसूरत लगता है. मालदीव में भी पलक ने चांद को देखा जिसकी फोटो उन्होंने शेयर की.
Photos: Instagram @palaktiwarii