परिणीता, दस जैसी फिल्में करनी वाली एक्ट्रेस राइमा सेन ने इन दिनों बॉलीवुड से दूरी बनाई हुई है. हालांकि, वो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं. वो अमेजन प्राइम की वेब सीरीज द लास्ट आवर में नजर आने वाली हैं.
राइमा सेन को बंगाली फिल्मों के लिए मुख्य तौर पर जाना जाता है. वो मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की नातिन हैं. सुचित्रा और मुनमुन दोनों ही एक्ट्रेस थीं. उनकी बहन रिया सेन भी एक्ट्रेस हैं.
राइमा ने फिल्म गॉडमदर से इंडस्ट्री में एंट्री की थी. ये फिल्म 1999 में आई थी. इस फिल्म से उन्हें खास पहचान नहीं मिली.
इसके बाद वो दमन में नजर आईं. इसमें रवीना टंडन भी अहम रोल में थीं. राइमा ' हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड', 'एकलव्य', 'फन टूश', 'दस' जैसी कई बॉलीवुड फिल्में कर चुकी हैं.
हालांकि, राइमा को बॉलीवुड में खास सक्सेस नहीं मिली. वो लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान मजबूत नहीं कर पाईं. हालांकि, बंगाली सिनेमा में वो उभरकर निकलीं.
राइमा डिजिटली भी काफी एक्टिव हैं. वो हैलो और Parchhayee नाम को डिजिटल शो में दिखीं. Parchhayee में वो जूली के रोल में थीं. ये जी 5 पर रिलीज हुई थी.
इसके अलावा वो लव बाइट्स, ईट स्लीप रिपीट, मेहमान में दिखीं. वो Forbidden Love में नजर आएंगी. इसमें अली फजल भी अहम रोल में हैं.
फोटोज- राइमा सेन आजतक