एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. अली गर्लफ्रेंड ऋचा को एयरपोर्ट ड्रॉप करने आए थे. एयरपोर्ट पर अली और ऋचा के बीच स्पेशल बॉन्ड देखने को मिला. ऋचा ने बॉयफ्रेंड अली को एयरपोर्ट पर गले लगाया.
अली को बाय बोलते वक्त ऋचा इमोशनल हो गई. एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एंट्री करने से पहले उन्होंने अली को गुडबाय हग दिया.
इस दौरान अली कैजुअल ड्रेसअप में दिखे. वहीं ऋचा फ्लोरल पिंक ड्रेस पहने दिखीं. दोनों के साथ के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
मालूम हो कि अली ऋचा काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों की फुकरे (2013) के सेट पर मुलाकात हुई थी. ब्राइड्स टुडे को दिए इंटरव्यू में ऋचा ने बताया था कि उन्होंने ही पहले अली को आई लव यू बोला था. अली ने ऋचा को आई लव यू बोलने में 3 महीने का समय लिया था.
कपल ने अपने इस रिलेशन के नए पड़ाव पर ले जाने का प्लान कर लिया है. दोनों शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. 2020
में दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से शादी पोस्टपोन करनी पड़ी.
वर्क फ्रंट पर फुकरे की तीसरी सीरीज जल्द आने वाली है. कपल एक बार फिर से साथ में दिखेगा. ऋचा और अली को साथ में काफी पसंद किया जाता है.
फुकरे के अलावा ऋता मैडम चीफ मिनिस्टर में नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर 6 जनवरी को रिलीज हुआ है.
वहीं अली फजल वेब सीरीज मिर्जापुर में नजर आए. अली को मिर्जापुर में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.