एक्ट्रेस समीरा रेड्डी गोवा में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. हॉलिडे पर उनकी फैमिली भी उनके साथ हैं.
फोटोज देखकर साफ है कि गोवा में समीरा अपना वेकेशन काफी एंजॉय कर रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए समीरा ने लिखा- Cartwheels & Sandcastles. अभी भी वीकेंड का सपना देख रही हूं लेकिन ये सोमवार फिर वापस आ गया है. फैमिली वेकेशन बेस्ट होते हैं.
फोटोज में समीरा मोनोकनी पहने नजर आ रही हैं. व्हाइट एंड ब्लैक कलर स्ट्रैपलेस मोनोकनी में समीरा स्टनिंग लग रही हैं. ब्लैक शेड्स, हाई बन और लिपस्टिक उनके लुक को कंप्लीट कर रही हैं.
समीरा ने अपने पति और बच्चों के साथ पोज भी दिए. समीरा के चेहरे में मुस्कान देखते ही बनती है. सोशल मीडिया पर समीरा के वेकेशन की फोटोज चर्चा में बनी हैं.
बीते दिनों समीरा रेड्डी अपने ग्रे हेयर की वजह से खबरों में बनी हुई थीं. समीरा ने ग्रे हेयर में फोटो शेयर करते हुए लिखा- मेरे पिता ने पूछा कि मैं अपने सफेद बाल कवर क्यों नहीं कर रही हूं? उन्हें डर था कि लोग मुझे जज करेंगे.
इस पर समीरा ने जवाब दिया कि अगर करेंगे तो क्या. क्या उनका ये मतलब है कि मैं बूढ़ी हो गई हूं. सुंदर नहीं हूं, तैयार नहीं हूं, अपीलिंग नहीं हूं?"
वर्क फ्रंट पर समीरा रेड्डी रेस, मुसाफिर और मैंने दिल तुझको दिया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अब समीरा ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वो अपनी फैमिली के साथ समय बिता रही हैं.
फोटोज- समीरा रेड्डी इंस्टाग्राम