Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी के बाद इन एक्ट्रेसेज का बढ़ा वजन, बेझिझक फ्लॉन्ट किया मोटापा

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST
  • 1/7

एक वक्त था जब एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी के वक्त स्पॉट नहीं की जाती थीं. पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद भी वे मीडिया के कैमरे से बचती दिखा करती थीं. लेकिन अब जमाना बदल गया है. अब सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं. आजकल एक्ट्रेसेज प्रेग्नेंसी के दौरान बेबी बंप फ्लॉन्ट कर नहीं थकती हैं.

अपने बढ़े हुए वजन को खुलकर दिखाती हैं. पोस्ट प्रेग्नेंसी भी बढ़े वजन को बिना हिचके फ्लॉन्ट करती हैं. वे बॉडी शेमिंग से नहीं डरीं. जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में जिन्होंने मोटापे को अपनाकर इसे खुले दिल से स्वीकारा और दुनिया से छिपाया नहीं.
 

  • 2/7

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान ने प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए मिसाल पेश की थी. जिस तरह से करीना ने प्रेग्नेंट होते हुए आखिरी दिन तक काम किया, उनके इस जज्बे ने महिलाओं को प्रेरित किया. करीना के प्रेग्नेंसी लुक्स वायरल हुए थे. बढ़े वजन के साथ कैसे खुद को फैशनेबल दिखाना है ये करीना ने सिखाया. तैमूर के पैदा होने के बाद करीना का वजन बढ़ा था. फिर  कुछ समय बाद वे कड़ी मेहनत कर स्लिम हो गई थीं. दूसरे बच्चे की डिलीवरी के बाद करीना इन दिनों अपने बढ़े वजन पर काम कर रही  हैं.

  • 3/7

अनीता हसनंदानी

टीवी एक्ट्रेस अनीता पोस्ट प्रेग्नेंसी काफी हैवी नजर आती हैं. उनका वजन पहले के मुकाबले बहुत बढ़ गया है. लेकिन एक्ट्रेस अपनी मदर ड्यूटी को लेकर बेहद सर्तक हैं. अभी उनका सारा ध्यान बेटे आरव की देखभाल पर है. अनीता बिना हिचके सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. उन्होंने अपने बढ़े वजन को अपना लिया है और वे इसके साथ खुश हैं.

Advertisement
  • 4/7

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी की पतली कमर के चर्चे रहते हैं. लेकिन बेटे वियान के पैदा होने के बाद शिल्पा भी मोटी हो गई थीं. उनका 32 किलो वजन बढ़ गया था. बढ़े वजन को लेकर शिल्पा ने कुछ समय तक एंजॉय किया. फिर एक पार्टी में कुछ महिलाओं ने शिल्पा के मोटापे पर कमेंट किया. जिसके बाद शिल्पा ने फिर से स्लिम होने की ठानी.

  • 5/7

नेहा धूपिया

बेटी मेहर के जन्म के बाद नेहा धूपिया पहले के मुकाबले मोटी हो गई थीं. कुछ समय बाद नेहा काम पर भी लौट गईं. उन्होंने पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट की परवाह किए बिना कई फोटोशूट्स भी कराए. नेहा धूपिया धीरे धीरे वापस फॉर्म में आ रही हैं. अब पहले से उनका वजन काफी घटा है.

  • 6/7

माही विज

बेटी तारा भानुशाली को जन्म देने के बाद माही का पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट साफ नजर आता है. लेकिन माही को इसकी बिल्कुल भी फिक्र नहीं है. वे मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. बढ़े वजन के साथ माही पहले से ज्यादा क्यूट नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 7/7

ऐश्वर्या राय बच्चन

खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के जन्म के बाद काफी सारा वेट गेन किया था. आराध्या की डिलीवरी के कुछ समय बाद ऐश्वर्या को कान्स फेस्टिवल अटेंड करना पड़ा था. ऐसे में बिना कुछ सोचे ऐश्वर्या ने मोटापे के साथ अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपीयरेंस दी. हालांकि बढ़े वजन पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था. मगर ऐश्वर्या ने किसी की परवाह नहीं की.

Advertisement
Advertisement