Advertisement

बॉलीवुड

सेविंग खत्म होने से आदित्य का इंकार, बोले- पता नहीं सास-ससुर क्या सोच रहे होंगे

aajtak.in
  • 16 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:29 AM IST
  • 1/8

चर्चित सिंगर आदित्य नारायण बीते दिनों अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ शादी करने को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. इसके कुछ ही वक्त बाद खबर आई कि वह कंगाल हो चुके हैं और उनके अकाउंट में सिर्फ 18 हजार रुपये अब शेष बचे हैं. अब खुद उदित नारायण ने इस तरह की खबरों पर सफाई दी है.

  • 2/8

एक इंटरव्यू में आदित्य के हवाले से बताया गया था कि लॉकडाउन के चलते उन्हें काम नहीं मिला है और इस बुरे दौर में वह दिवालिया हो गए हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि उन्होंने अपनी सेविंग्स और म्युचुअल फंड में लगाया हुआ पैसा भी लॉकडाउन के दौरान निकाल लिया था.

  • 3/8

अब एक दूसरी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में आदित्य ने अपनी सेविंग खत्म होने की खबरों पर सफाई दी है. कहा- "मैंने सामान्य तौर पर बस ये कहा था कि मैंने एक नया अपार्टमेंट लॉकडाउन से पहले ही खरीदा है इसलिए मुझे अपनी EMI के बारे में सोचना होगा और अगर पैनडेमिक काफी वक्त तक चला तो हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है."

Advertisement
  • 4/8

आदित्य ने कहा, "मैंने सामान्य तौर पर कहा था कि मेरे 5 लाख कट गए हैं EMI के लिए और मेरे पास अभी 18 हजार बचे हैं. लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं दिवालिया हो गया हूं और मेरे पास कोई पैसे नहीं बचे हैं."

  • 5/8

उन्होंने कहा, "दो दशक से भी ज्यादा वक्त तक काम करने के बाद और वो भी लगातार, मैं कंगाल कैसे हो सकता हूं?"

  • 6/8

आदित्य ने मजाक करते हुए कहा कि ना जाने मेरे होने वाले सास-ससुर क्या सोच रहे होंगे. अब तो मुझे शादी में ज्यादा तोहफे भी नहीं मिलेंगे.

Advertisement
  • 7/8

सिंगर ने अपने फैन्स से अपील की है कि वो उनके द्वारा अतीत में किए गए काम को देखें और इस तरह की फर्जी खबरों पर यकीन नहीं करें. बता दें कि आदित्य सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने काम से जुड़ी जानकारियां भी वहां शेयर करते रहते हैं. 

  • 8/8

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement