एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या ने फिल्म इंडस्ट्री में खूब नेम-फेम कमाया. फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ऐश्वर्या एक सफल मॉडल थीं. मॉडलिंग के दिनों से ऐश्वर्या राय पॉपुलर थीं. उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम किया. अपनी अभी तक की जर्नी में ऐश्वर्या ने बहुत कुछ हासिल किया. ऐश्वर्या की खूबसूरती के भी फैंस दीवाने हैं.
मॉडलिंग के दिनों में एक्ट्रेस काफी स्लिम हुआ करती थीं. ऐश्वर्या की कुछ तस्वीरें तो ऐसी हैं, जिनमें उन्हें पहचानना तक मुश्किल है.
ऐश्वर्या राय ने मिस वर्ल्ड पेजेंट का टाइटल जीतने के बाद 1997 तक मॉडलिंग जारी रखी. उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म Iruvar से एक्टिंग डेब्यू किया था.
मिस वर्ल्ड के दिनों के दौरान एक्ट्रेस वर्ल्ड लीडर्स से भी मिलीं. नेल्सन मंडेला से भी उनकी मुलाकात हुई थी. ऐश्वर्या ने नेल्सन मंडेला के 100वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके संग अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी.
इंडस्ट्री में ऐश्वर्या की जर्नी इम्प्रेसिव रही है. आज ऐश्वर्या राय बच्चन, बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 'और प्यार हो गया' से की थी.
इसके बाद उन्होंने अपने अभी तक के करियर में हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ताल, गुजारिश, मोहबब्तें, ऐ दिल है मुश्किल जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.
इंडस्ट्री में एंट्री से लेकर अब तक ऐश्वर्या ने अपने लुक्स पर बहुत काम किया है. आज ऐश्वर्या बहुत लोगों की इंस्पिरेशन हैं.
ये तस्वीरें ऐश्वर्या के शुरुआती मॉडलिंग के दिनों की है. फोटो में ऐश्वर्या बहुत गॉर्जियस दिखी रही हैं. पर्ल जूलरी ऐश्वर्या पर जंच रही है.
फोटो में ऐश्वर्या जूही चावला संग नजर आ रही हैं. ये फोटो काफी पुरानी हैं. फोटो में ऐश्वर्या जूही संग पोज दे रही हैं.
ऐश्वर्या राय के लुक्स, फैशन सेंस अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनके कान्स लुक पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं.
वर्कफ्रंट पर ऐश्वर्या राय पिछली बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थीं. इस फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव जैसे सितारे शामिल थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला.
पर्सनल लाइफ में ऐश्वर्या राय अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. उनकी शादी अभिषेक बच्चन संग हुई है. वो एक बेटी की मां हैं. बेटी का नाम है आराध्या.