ऐश्वर्या राय ने रविवार को पेरिस फैशन वीक में हर किसी की नजर चुरा ली थी. सफेद कपड़ों में लिपटीं ऐश्वर्या ने जब रैंप वॉक किया तो शायद ही कोई शख्स होगा जिनकी निकाह उनसे एक पल के लिए भी हटी होगी. पेरिस में एफिल टावर के नजदीक आयोजित इस फैशन वीक से ऐश्वर्या की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
ऐश्वर्या ने Le Defile L'Oreal Paris 2021 Womenswear Spring/Summer 2022 के लिए रैंप वॉक किया. ऐश्वर्या कई सालों से L'Oreal की ब्रांड एंबेडसर भी हैं.
इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज से भरे इस फैशन वीक में ऐश्वर्या ने अपना चार्म पुराने दिनों की तरह बरकरार रखा. उन्होंने फ्लोर लेंथ व्हाइट आउटफिट में रैंप वॉक किया. इस सफेद लिबास में वे किसी अप्सरा से कम नजर नहीं आई आंखों में गहरा काजल और ब्राइट पिंक लिपस्टिक में ऐश्वर्या की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
L'Oreal पेरिस फैशन शो में ऐश्वर्या ने ब्रिटिश स्टार हेलेन मिरेन के साथ हाथ में हाथ डाले वॉक किया. रैंप वॉक के समय उन्हें पॉपुलर अमेरिकन सिंगर-एक्ट्रेस Camilla Cabello, कैथरीन लैंगफोर्ड, नाओमी किंग, Amber Heard, Nikolaj Coster-Waldau ने भी ज्वॉइन किया.
L'Oreal Paris ने इंस्टाग्राम पर इस कामयाब शो का वीडियो शेयर किया है. एफिल टावर जैसे खूबसूरत बैकग्राउंड के आगे हुए यह स्टार-स्टडेड शो खूब तारीफें बटोर रहा है.
रैंप वॉक के दौरान एक मॉडल अपनी हील्स ठीक करने लगती हैं. फिर उन्होंने अपनी हील्स उतारकर किसी को दे दी और खाली पैर रैंप वॉक किया.
इवेंट के अंत में सभी सितारे एक साथ इकट्ठे हुए और ऑडियंस का शुक्रिया अदा किया. सितारों की इस महफिल ने दिन के उजाले में भी खूब रोशनी बिखेरी.
ऐश्वर्या इस इवेंट में अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन के साथ गई थीं. शो के बाद तीनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें अभिषेक और आराध्या भी दिखे.
अभिषेक ऑल ब्लैक आउटफिट के साथ ब्लैक ओवरजैकेट में नजर आए. वहीं आराध्या ने फ्लावर प्रिंटेड फ्रॉक और रेड कोट पहनी थी. इस तस्वीर में ऐश्वर्या भी ब्लू प्रंटेड आउटफिट में नजर आईं.
अभिषेक ने पेरिस की रंगीन शाम को अपने कैमरे में भी कैद किया है. उन्होंने रात के अंधेरे में जगमगाते एफिर टावर का वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है. इसके अलावा उन्होंने पेरिस में अपने आखिरी दिन Arc de Triomphe की फोटो शेयर की है.
Photos: @aishwaryaraibachchan_official/@lorealparis_official/@abhishekbachchan_official