Advertisement

बॉलीवुड

अमिताभ के बर्थडे पर ऐश्वर्या ने आराध्या संग शेयर की फोटो, मांगी अच्छी सेहत की दुआ

aajtak.in
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST
  • 1/8

11 अक्टूबर को महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 78वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर देश-दुनिया से उनके लिए बधाई संदेश आए. कोरोना के बावजूद फैंस उनके घर जलसा तक उनसे मिलने भी आए. हालांकि पाबंद‍ियों की वजह से अमिताभ किसी से मिल नहीं पाए. इन शुभकामनाओं के बीच अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अपने ससुर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने अमिताभ और बेटी आराध्या तीनों की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. 
 

  • 2/8

फोटो में अमिताभ और ऐश्वर्या, आराध्या को गले लगाए देखे जा सकते हैं. व्हाइट अटायर में तीनों एक समान नजर आ रहे हैं. वहीं उनके चेहरे पर खुशी झलक रही है. 
 

  • 3/8

ऐश्वर्या ने अमिताभ को शुभकामना देते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे प्यारे दादाजी-पा...ढेर सारा प्यार, अच्छी सेहत, शांति और खुशी हमेशा...और आपका आशीर्वाद'. 
 

Advertisement
  • 4/8

इस तस्वीर के अलावा ऐश्वर्या ने आराध्या की ओर से भी एक पोस्ट किया है जिसमें आराध्या अपने दादा को गले लगाए नजर आ रही हैं. बेटी की तरफ से पोस्ट शेयर कर लिखा- 'लव यू हमेशा दादाजी...हैप्पी हैप्पी बर्थडे मेरे सबसे प्यारे दादाजी'. 
 

  • 5/8

आराध्या और अमिताभ की बॉन्ड‍िंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं. अमिताभ पोती आराध्या का जिक्र करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. 
 

  • 6/8

बीते दिनों जब पूरे बच्चन पर‍िवार को कोरोना हो गया था तब अमिताभ और आराध्या के प्यार ने लोगों का दिल जीत लिया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक्त अपने दादा के लिए आराध्या ने जल्द ठीक होकर घर लौटने की कामना की थी. 
 

Advertisement
  • 7/8

अमिताभ ने आराध्या की इस विश पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा था. उन्होंने यह भी बताया कि ऐश्वर्या और आराध्या के अस्पताल से डिस्चार्ज होने पर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. 
 

  • 8/8

वैसे आराध्या बच्चन पर‍िवार की जान हैं. पापा अभ‍िषेक, मम्मी ऐश्वर्या हो या फिर दादा अमिताभ, तीनों के साथ आराध्या की बॉन्ड‍िंग बेहद खास है. ऐश्वर्या समय-समय पर बेटी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर भी करती रहती हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement