Advertisement

बॉलीवुड

गन से गुलेल, खंजर से खुकरी तक... एक्शन के टशन की परिभाषा हैं अजय देवगन के फिल्मी पोस्टर

सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST
  • 1/11

अजय देवगन की फैन फॉलोइंग आम जनता में बहुत तगड़ी है. उनके इस फैनडम में उनकी एक्शन हीरो इमेज का बहुत बड़ा रोल है. अपनी पहली ही फिल्म से बॉलीवुड में नए स्टाइल, नए तेवर का एक्शन लेकर आए अजय की इस एक्शन स्टार इमेज में उनकी दमदार परफॉरमेंस और स्टंट्स का तो रोल है ही. उनके इस भौकाल में उनकी फिल्मों के पोस्टर्स का भी बड़ा हाथ है. 

पहली फिल्म से लेकर हालिया फिल्मों तक, पोस्टर में हथियार थामे अजय की इमेज, बॉलीवुड की सदाबहार इमेज है. ये आपको कम से कम उनके 25 पोस्टर्स में दिखेगा. उनके साथ का कोई भी हीरो शायद ही पोस्टर्स में इतने विभिन्न हथियार थामे, एग्रेसिव मोड में नजर आया हो. अगर आप सच्चे अजय देवगन फैन हैं और आपने उनके पोस्टर्स में एक्शन की इस 'खूबसूरती' को जी भर निहारा न हो, तो क्या फायदा! पेश हैं चुनिन्दा नमूने...

  • 2/11

अजय की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' में उनका दो बाइक पर खड़े होकर एंट्री मारना सबको याद है. मगर फिल्म के एक पोस्टर में वो एक धांसू गन के साथ खड़े थे.

  • 3/11

गन पकड़े अजय का एक नया स्टाइल फिल्म 'हलचल' के पोस्टर में नजर आया था. एक समय लोगों में अजय की तरह स्टाइल में गन (चाहे असली या नकली) लेकर फोटो खिंचवाने का बड़ा क्रेज था. 

Advertisement
  • 4/11

फिर अजय के एक्शन अवतार में एक नई क्रिएटिविटी आई और 'विजयपथ' में वो गन नहीं, गुलेल से शिकार करते नजर आए.

  • 5/11

गन से शूट करना शायद बार-बार रिपीट हो रहा था, तो अजय के हाथ में आने शुरू हुए धारदार हथियार. 'हकीकत' के पोस्टर में वो हाथ में खुकरी लिए, तब्बू की जान बचाने को तैयार थे. 

  • 6/11

1993 में आई 'दिल है बेताब' के पोस्टर में अजय पहली बार तलवार थामे नजर आए थे. और ये तलवार उनके दुश्मनों के खून से लाल भी थी. 

Advertisement
  • 7/11

पोस्टर्स में अजय जितना बंदूकों के साथ दिखे हैं, उतना ही तलवारों के साथ भी. मगर वक्त के साथ तलवारें स्टाइलिश होती चली गईं. जैसे 'एक्शन जैक्सन' में नजर आ रही तलवार, 'दिल है बेताब' वाली से ज्यादा टशनदार है. 

  • 8/11

'तानाजी' में तो अजय मराठा वारियर बने और इस बार उनकी तलवार का भौकाल ही अलग था. 

  • 9/11

खुकरी और तलवार के बाद अजय ने एक और ऐसा हथियार उठाया जो लोकगाथाओं में बहुत भौकाली माना जाता है. 'भोला' में वो त्रिशूल लिए दुश्मनों से भिड़े नजर आए. 

Advertisement
  • 10/11

अजय के सुपरकॉप अवतार 'सिंघम' की गन में तो दम था ही, मगर उसके पंजे में अलग ही लेवल का दम था. सिंघम के झापड़ का अपना एक अलग फैनबेस है. मगर इससे पहले भी एक पोस्टर में अजय के पंजे दुश्मनों के लिए तैयार थे.  

  • 11/11

1993 में आई 'संग्राम' के पोस्टर में अजय अपने पंजे खोले दुश्मनों से गुत्थमगुत्था भिड़ने के लिए तैयार दिखे थे. 

(फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/ विकिपीडिया/ IMDB)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement