आलिया भट्ट आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर उनके लिए पार्टी का आयोजन किया गया. आलिया भट्ट के बर्थडे की पार्टी करण जौहर के घर की गई. करण, आलिया के लिए पिता समान हैं और दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं. इस पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर संग अन्य पहुंचे थे. देखें पार्टी की फोटोज.
अपने बर्थडे की पार्टी में आलिया भट्ट, बहन शाहीन भट्ट के साथ पहुंची थीं. उन्होंने ब्लैक कलर का शिमर ऑउटफिट पहना था. आलिया की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका खूब लुक देखा जा सकता है.
आलिया भट्ट की बड़ी शाहीन भट्ट ने उनसे ट्विनिंग करते हुए ब्लैक ड्रेस पहनी थी. शाहीन भी अपने लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दोनों बहनों के बीच काफी प्यार है और अक्सर दोनों को साथ में समय बिताते देखा जाता है.
रणवीर सिंह इस पार्टी में भी मस्तीभरे अंदाज में पहुंचे थे. जोश से भरे रणवीर ने पैपराजी के स्माइल दी और हाथ हिलाकर हेलो भी किया. रणवीर का पूरा लुक तो नहीं दिखा लेकिन वह ब्राउन कलर की जैकेट संग कैप लगाए हुए थे.
दीपिका पादुकोण इस पार्टी में पति रणवीर सिंह से अलग पहुंची थीं. उन्होंने व्हाइट कलर की खूबसूरत ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी. स्मोकी आय लुक में दीपिका पादुकोण कमाल लग रही थीं.
आलिया भट्ट के दोस्त और को-स्टार आदित्य रॉय कपूर भी इस बर्थडे बैश में पहुंचे थे. उन्हें भी ब्लैक आउटफिट में देखा गया. आदित्य और आलिया ने डियर जिंदगी, कलंक और सड़क 2 जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
सुपरस्टार शाहरुख खान और आलिया भट्ट के बीच गहरी दोस्ती है. हालांकि पिता की गैर-मौजूदगी में आर्यन खान, आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. यहां उन्हें ब्लैक टी-शर्ट और मास्क लगाए देखा गया.
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा भी आलिया भट्ट के बर्थडे बैश में संग नजर आए. दोनों साथ में पार्टी में पहुंचे थे. मलाइका ने इस मौके पर ग्रे ड्रेस पहनी थी और अर्जुन ब्लैक टी-शर्ट में नजर आए थे.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी पार्टी का हिस्सा बने. आलिया और अयान करीबी दोस्त हैं. हालांकि रणबीर को कोरोना होने की वजह से वह इस पार्टी में नहीं आ पाए.
डायरेक्टर शकुन बत्रा अपने ही अंदाज में आलिया भट्ट की बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. ब्लैक टी-शर्ट और जींस में शकुन काफी अच्छे लग रहे हैं. इन दिनों शकुन बत्रा, दीपिका पादुकोण संग अपनी नई फिल्म पर काम कर रहे हैं.
आलिया भट्ट के दोस्त और डायरेक्टर शशांक खेतान ने पत्नी संग पार्टी में शिरकत की. शशांक के साथ आलिया भट्ट, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.