Advertisement

बॉलीवुड

कब होगी आलिया-रणबीर की शादी, क्या है एक्ट्रेस का फोन स्क्रीन सेवर? यहां मिलेगा जवाब

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 13 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST
  • 1/10

आल‍िया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की तारीख जानने के लिए फैंस काफी उतावले हैं. खबर थी कि दोनों इस साल शादी करने वाले हैं, जो कि बाद में अगले साल अप्रैल तक टाल दिए जाने की खबर आई. अब आल‍िया ने अपने सोशल मीड‍िया फैंस के लिए यूट्यूब पर अपना एक वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में उन्होंने कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए, साथ ही शादी की डेट पर भी अपना जवाब दिया है. 

  • 2/10

आल‍िया ने अपने यूट्यूब चैनल पर 'A day In the Life of Alia Bhatt' का वीड‍ियो शेयर किया है. वीड‍ियो में देखा जा सकता है आल‍िया अपनी दोसत आकांक्षा रंजन कपूर के यहां किसी ब्रांड एंडोर्समेंट की शूट‍िंग के लिए जा रही हैं. 

  • 3/10

इसी बीच रास्ते में उन्होंने फैंस के किए कुछ सवालों के जवाब दिए हैं. दरअसल आल‍िया ने 21 मार्च को आस्क मी एन‍िथ‍िंग सेशन रखा था, जिसके कुछ सवालों के जवाब आल‍िया ने अभी दिए हैं. 

Advertisement
  • 4/10

शूटिंग के बीच आल‍िया ने आकांक्षा के साथ एक कन्वर्सेशन भी शेयर किया है. इसमें आल‍िया ने फैंस द्वारा उनके फोन स्क्रीन की फोटो पर लगी फोटो के बारे में पूछा. 

  • 5/10

आल‍िया ने अपने फोन का स्क्रीन दिखाते हुए कहा 'मेरे फोन का स्क्रीन शेव है...' अगर आप अंदाजा लगा रहे हैं रणबीर कपूर का तो आप बिल्कुल सही हैं. आल‍िया ने अपना फोन स्क्रीन दिखाया जिसमें उनकी और रणबीर की प्यारी सी फोटो लगी हुई है. 

  • 6/10

आल‍िया के इस स्क्रीनसेवर की तस्वीर एक दफा और वायरल हुई थी. इस वीड‍ियो में आल‍िया ने अपने पिछले गूगल सर्च के बारे में भी बताया. 

Advertisement
  • 7/10

उनके गूगल सर्च हिस्ट्री में झांककर उन्होंने देखा तो उनकी लास्ट गूगल सर्च थी 'श‍िमला मिर्ची'. इस सर्च को जानकर वे और आकांक्षा जोर से हंस पड़ी. 

  • 8/10

वीड‍ियो में आल‍िया ने दिखाया कि वे ड्यूरोफ्लेक्स मैट्रेस की शूट‍िंग कर रही थीं. शूट के बीच में ही वे अपने फैंस के सवालों का जवाब देती रहीं. उन्होंने बताया कि वे इस वक्त 'एटॉम‍िक हैब‍िट्स' नाम की किताब पढ़ रही हैं. 

  • 9/10

शूट खत्म करने के बाद उन्होंने दो और सवालों के जवाब दिए. पहला सवाल था कि आल‍िया निगेट‍िव‍िटी और ट्रोल‍िंग को कैसे हैंडल करती हैं. इसपर उन्होंने बताया कि वे तारीफों और सराहना को अपने दिमाग में चढ़ने नहीं देतीं, ठीक वैसे ही वे निगेट‍िविटी और आलोचनाओं को दिल पे नहीं लेती हैं. 

Advertisement
  • 10/10

आते हैं आख‍िरी सवाल के जवाब पर, जिसका शायद सभी इंतजार कर रहे हैं. आल‍िया ने अपने आख‍िरी सवाल को पढ़ते हुए बताया कि लोग जानना चाहते हैं कि वे शादी कब कर रही हैं. इसपर आल‍िया ने बिना हां या ना में जवाब देते हुए फैंस को बस अंदाजा लगाते रहने को छोड़ दिया. 

खैर, रिपोर्ट्स की मानें तो आल‍िया और रणबीर की शादी अगले साल अप्रैल के आसपास होगी. फिलहाल, एक्ट्रेस अपनी फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं.   
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement