Advertisement

बॉलीवुड

Alia Bhatt Mehendi: आलिया की मेहंदी: करीना ने पहना लहंगा, येलो कुर्ते में करण जौहर ने मारी एंट्री

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • 1/9

Alia Bhatt Mehendi Function Photos: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हाथों पर आज यानी 13 अप्रैल को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के नाम की मेहंदी लगने वाली है. इस फंक्शन को एन्जॉय करने के लिए भट्ट और कपूर परिवार पहुंच चुका है. इस लिस्ट में करण जौहर और अयान मुखर्जी का भी नाम शामिल है. कपल के दोनों बेहद ही करीबी हैं. या यूं कह दीजिए कि दोनों ही परिवार के सदस्य जैसे हैं. आलिया भट्ट के मेहंदी फंक्शन पर कौन क्या पहनकर आया है, फोटोज में देखिए.

  • 2/9

करण जौहर ने येलो कलर का कॉटन प्रिंटेड पायजामा कुर्ता पहना. उसका शीक लुक देने के लिए उन्होंने ऊंगलियों में अंगूठियां पहनी हैं. सिंपल हेयर लुक रखा है और साथ ही मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है. 

  • 3/9

करिश्मा कपूर ने मस्टर्ड कलर का हैवी वर्क वाला सूट पहना है. इसके साथ उन्होंने फ्लैंट्स कैरी किए हैं. दुपट्टे पर काफी काम हुआ है. ऐसे में कुर्ते थोड़ा सिंपल रखा है. बालों को बन के रूप में बांधा हुआ है और मिनिमल जूलरी पहनी है. 

Advertisement
  • 4/9

करीना कपूर खान ने व्हाइट शिमरी लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है. करीना इस लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

  • 5/9

रीमा जैन भी आलिया भट्ट की मेहंदी एन्जॉय करने के लिए पहुंची हैं. पीच कलर के हैवी वर्क वाले सूट में रीमा जैन ने पिंक लिपस्टिक लगाई है और न्यूड मेकअप किया है. बालों को खुला रखा है. 

  • 6/9

करीना कपूर खान की बुआ रीमा जैन का बेटा अरमान जैन के पैर में प्लास्टर बंधा है. फिर भी वह आलिया भट्ट की मेहंदी एन्जॉय करने के लिए पहुंचे हैं. इस दौरान अरमान जैन ने व्हाइट और उसपर फूल प्रिंटेड शेरवानी सूट पहना है. 

Advertisement
  • 7/9

नीतू कपूर भी गणेश पूजन के बाद 'वास्तु' के बाहर नजर आईं. इस दौरान उन्होंने फ्लावर प्रिंटेड साड़ी पहनी थी, जिसके साथ हैवी जूलरी कैरी की. बालों को खोलकर ऊपर से बांधा हुआ था. नीतू कपूर के साथ बेटी रिद्धिमा कपूर और उनकी बेटी समारा भी नजर आईं. रिद्धिमा कपूर साहणी ने सिल्वर शिमरी साड़ी ड्रेप की थी. इसके साथ सिल्वर हील्स कैरी कीं.

  • 8/9

अयान मुखर्जी का लुक बेहद ही सिंपल नजर आया. व्हाइट बेस वाले कुर्ते पर रेड कलर का हल्का प्रिंट है और इसे उन्होंने पायजामी के साथ कैरी किया है. ब्राउन शेड्स से लुक को कम्प्लीट किया है. रणबीर और आलिया के अयान बेहद खास और करीबी दोस्त हैं.

  • 9/9

आरती शेट्टी भी आलिया भट्ट की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुई हैं. यह पेशे से एक फिल्म निर्माता है. आलिया और रणबीर की बेहद करीबी हैं. इस दौरान आरती शेट्टी ने व्हाइट लहंगा पहना था. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement