बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आजकल हर जगह छाई हुई हैं. कभी गंगूबाई काठियावाड़ी के लुक में तो कभी अपने बर्थडे पार्टी के बिकिनी लुक के चलते. बीते दिनों उन्होंने अपूर्वा मेहता के 50वें बर्थडे पार्टी पर लाइमलाइट छीन ली. रेड फ्लोरल ड्रेस में आलिया फैशन आइकन लग रही थीं.
करण जौहर ने अपूर्वा मेहता की बर्थडे पार्टी होस्ट की थी. पार्टी में बीटाउन की नामचीन हस्तियां पहुंची. इस स्टार स्टडेड पार्टी में हर किसी ने डिजाइनर कपड़े और जूलरी पहनी थी. आलिया ने भी इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर लेबल Magda Butrym का आउटफिट पहना था.
आलिया और उनकी सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. लक्ष्मी ने पोस्ट के साथ आलिया के लुक की पूरी डिटेल भी दी है. उन्होंने आलिया को अपूर्वा के बर्थडे पार्टी के लिए तैयार किया था.
स्ट्रैपलेस रेड रोज फ्लोरल प्रिंट मिनी ड्रेस में आलिया खूब जंच रही थीं. इस ब्राइट रेड ड्रेस को आलिया ने ओवर साइज्ड टक्सीडो स्टाइल सिल्क ब्लेजर कैरी किया है. ड्रेस और ब्लेजर का यह कॉम्बीनेशन आलिया ने परफेक्टली शोकेस किया है.
फुटवयिर में मैचिंग रेड पंप शूज. ओपन हेयर, शिमरी मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक में आलिया बेहद ग्लैमरस नजर आईं.
आलिया के लुक्स पर बात हो गई, तो अब आते हैं उनके ड्रेस की कीमत पर. आलिया का यह Magda Butrym ड्रेस 1855 यूएस डॉलर्स का है, जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 1,41,072 रुपये (1 लाख 41 हजार) है. आलिया का मिनी ड्रेस और जैकेट देखकर भले ही एक ही लगे, लेकिन दोनों अलग ड्रेस पार्ट्स हैं और उनकी कीमत भी अलग है.
1 लाख 41 हजार की ड्रेस के बाद आलिया के मैचिंग टक्सीडो स्टाइल ब्लेजर की कीमत 2005 यूएस डॉलर्स है जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 1,52,479 रुपये (1 लाख 52 हजार रुपये) है. कुल मिलाकर पूरे सेट की कीमत 2,93,551 रुपये होगी.
तो अगर आपको भी आलिया की तरह स्टाइल एंड ग्लैमर क्वीन बनना है, तो जेब ढीली करनी पड़ेगी. वैसे ये ड्रेस काफी खूबसूरत है. आलिया पर यह रेड फ्लोरल ड्रेस फब रहा है.
फिल्मों की बात करें तो आलिया पिछली बार गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आई थीं. अब उनकी आने वाली फिल्मों में RRR और ब्रह्मास्त्र हैं. इन दोनों फिल्मों से उनका लुक सामने आ चुका है.
Photos: @aliabhatt_official & @Lakshmilehr_official