Advertisement

बॉलीवुड

वादियों के बीच आलिया भट्ट की अल्हड़ मुस्कान, बोलीं तस्वीर भी लेनी चाहिए

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST
  • 1/10

आल‍िया भट्ट इन दिनों कई फिल्मों की शूट‍िंग को लेकर काफी बिजी शेड्यूल फॉलो कर रही हैं. वे एक के बाद एक फिल्मों की शूट‍िंग कर रही हैं जिनमें से उनकी लेटेस्ट फिल्म रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. इस बीच आल‍िया ने खुद के Me Time भी निकाला है जिसकी तस्वीरें देख किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. 

  • 2/10

पिंक क्रॉप टॉप और डेनिम्स में आल‍िया ने चहकते चेहरे वाली अपनी तस्वीरें साझा की है. पुल के ऊपर खड़ी आल‍िया के पीछे घना जंगल और पानी का नजारा बेहद खूबसूरत है. 

  • 3/10

आल‍िया हर एक तस्वीर में ख‍िलख‍िलाकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. उनका ये हैप्पी फेस देख फैंस भी खुश हैं. फैंस ने एक्ट्रेस की इस फोटो पर कुछ ही घंटों के अंदर 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. 

Advertisement
  • 4/10

आल‍िया ने तस्वीर लेने की वजह बताते हुए लिखा 'हम रास्ते पर चलते चलते चीजों को सीखते हैं...और सीखने के दौरान हमें कुछ तस्वीरें भी ले लेनी चाह‍िए.'

  • 5/10

आल‍िया की मां सोनी राजदान ने बेटी की बात पर सहमति जताते हुए लिखा 'मैं तुम्हारी बात से सहमत हूं.' बहन शाहीन भट्ट, रणवीर सिंह ने भी हार्ट इमोजी के साथ आल‍िया की फोटो को सराहा है.

  • 6/10

मालूम हो आल‍िया भट्ट के पास कई फिल्में पाइपलाइन में है. इनमें से कुछ फिल्मों की शूट‍िंग उन्होंने पूरी कर ली है तो कुछ अभी जारी है. 
 

Advertisement
  • 7/10

आल‍िया संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी में नजर आएंगी. इसकी शूट‍िंग पूरी हो चुकी है और अब फैंस को फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है. इस फिल्म में एक्ट्रेस का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिलेगा. 

  • 8/10

एसएस राजामौली की फिल्म RRR में आल‍िया पहली बार साउथ सुपरस्टार्स रामचरण और जूनियर NTR के साथ काम कर रही हैं. यह आल‍िया का साउथ डेब्यू होगा. इसमें आल‍िया सीता नाम के किरदार में नजर आएंगी.  

  • 9/10

उनकी लेटेस्ट रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. करण जौहर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में आल‍िया एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. 

Advertisement
  • 10/10

इतना ही नहीं आल‍िया ब्रह्मास्त्र, डार्ल‍िंग्स और जी ले जरा में भी काम कर रही हैं. ब्रह्मास्त्र में आल‍िया बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ पहली बार नजर आएंगी. यह फिल्म इसी साल रिलीज होगी. 

Photos: @aliabhatt_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement