बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे की फिल्म 'गहराइयां' 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म को व्यूअर्स से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की सक्सेस दोनों ही खूब एन्जॉय कर रही हैं.
दीपिका सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े ही कुछ खास अपडेट्स अब शेयर करती हैं. बाकी रही बात प्रोजेक्ट्स की तो वह न्यूज से दर्शकों को पता लग ही जाते हैं.
हाल ही में दीपिका और अनन्या दोनों ने अंडरवॉटर फोटोशूट कराया. अनन्या पांडे की बात करें तो यह व्हाइट कटआउट मोनोकनी पहनी हुई है. सामने की ओर सिल्वर रिंग लगा है. साथ ही व्हाइट दुपट्टे की मदद से एक्ट्रेस कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं.
फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में अनन्या ने लिखा, 'जलपरी'. इंडस्ट्री के सेलेब्स और अनन्या के दोस्त उनके फोटोशूट की काफी सराहना कर रहे हैं.
वहीं, अगर दीपिका पादुकोण की बात करें तो वह ऑरेंज मोनोकनी में नजर आ रही हैं. फ्रंट से मोनोकनी दीपिका को कवर कर रही है, लेकिन बैक से उसमें कटआउट नजर आ रहे हैं.
दीपिका बैक को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. स्विमिंग पूल के अंदर दीपिका इस पोजीशन में बैठी हैं कि वह अब ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा, "पूल गंदा क्यों कर रही हो?" एक और यूजर ने लिखा, "शर्म नहीं आती, पूल में इस तरह का पोज देते हुए." दीपिका की इन फोटोज पर अभी तक 10 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
वहीं, दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ऋतिक रोशन संग 'फाइटर' में नजर आएंगी. इसके अलावा दीपिका, शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी नजर आने वाली हैं.
आने वाले सालों में दीपिका पर्दे पर बड़ा धमाका करने वाली हैं. दीपिका, अमिताभ बच्चन संग फिल्म 'द इन्टर्न' में भी दिखाई देंगी.
वहीं, अनन्या पांडे की फोटोज को पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द ही फिल्म 'लाइगर' में नजर आएंगी. फिल्म में विजय देवरकोंडा और बॉक्सर माइक टायसन लीड रोल में होंगे.
गौरतलब है कि अनन्या पांडे महज 23 साल की हैं. वह अपने फैशन सेंस और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. (फोटो क्रेडिट- अनन्या और दीपिका की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से)