Advertisement

बॉलीवुड

जब अनन्या ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी, गली बॉय एक्टर के जवाब ने की बोलती बंद

aajtak.in
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे शुक्रवार को अपना 22वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड जगत में एंट्री की थी साल 2019 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से. इसके बाद उन्होंने पति पत्नी और वो, खाली पीली जैसी फिल्मों में काम किया.

  • 2/10

अनन्या पांडे का बॉलीवुड में करियर भले ही अभी सिर्फ 2 साल का है लेकिन इस बीच उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है. हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी के साथ-साथ काफी नफरत का भी सामना करना पड़ा है.

  • 3/10

अनन्या पांडे आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल हो जाती हैं. उन्हें बॉलीवुड में नेपोटिज्म और ऐसे ही तमाम मुद्दों के लिए निशाने पर लिया जाता रहा है.

Advertisement
  • 4/10

अनन्या का सबसे ज्यादा मजाक उड़ा करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के बाद. इस चैट शो में अनन्या ने नेपोटिज्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जो उन्हें काफी भारी पड़ गई.

  • 5/10

शो में करण जौहर से बातचीत के दौरान अनन्या ने कहा, "हर किसी को लगता है कि सब ग्लैमरस है और मुझे वो सब मिला है जो मैं चाहती थी. लेकिन मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं कि मैं अपने पिता की बेटी हूं और मैं कुछ और नहीं होना चाहती हूं."

  • 6/10

अनन्या पांडे ने कहा, "जब लोग नेपोटिज्म की वजह से मुझसे नफरत करते हैं, तो मैं इस वजह से इस बात से इनकार नहीं करूंगी कि मैं चंकी पांडे की बेटी हूं. वह अब भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. मुझे उन पर बहुत फक्र है. मुझे उनकी बेटी होने पर फक्र है."

Advertisement
  • 7/10

अनन्या ने कहा, "मैं डरती हूं कि लोग मुझसे कहेंगे तुम चीजों को बहुत लाइटली ले रही हो. तो मैं इन चीजों को ओवरकंपंसेट करूंगी क्योंकि मैं ये चांस नहीं ले सकती हूं. मैं हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थी, और क्योंकि मेरे पिता एक एक्टर हैं, मैं इस वजह से इस मौके को जाने नहीं दूंगी."

  • 8/10

उन्होंने कहा, "ये इतना आसान नहीं होता है जैसे लोग कहते हैं. मुझे लगता है कि हर किसी का अपना एक सफर होता है. मेरे पिता कभी भी धर्मा फिल्म्स का हिस्सा नहीं रहे हैं. वो कभी भी कॉफी विद करण पर नहीं आए हैं."

  • 9/10

अनन्या पांडे को अपनी इस स्ट्रगल स्टोरी के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इस बारे में कहा कि अनन्या जैसी अभिनेत्रियों का स्ट्रगल वहां से शुरू होता है जहां हमारा स्ट्रगल खत्म हो जाता है.

Advertisement
  • 10/10

[Image Source: Instagram]

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement