Advertisement

बॉलीवुड

11 साल डेट करने के बाद अनिल कपूर ने की थी सुनीता से शादी, ऐसी थी पहली मुलाकात

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारी प्रेम कहानियां बड़े पर्दे पर दिखाई गई हैं जो अमर हो गईं. कई सारी जोड़ियां ऐसी रहीं जो दर्शकों की चहेती बन गईं. मगर इंडस्ट्री में कुछ रियल लाइफ जोड़ियां भी ऐसी हैं जिनकी प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प हैं और वैलेंटाइन के मौके पर उनका जिक्र करना भी कम दिलचस्प नहीं. ऐसी ही एक जोड़ी है अनिल कपूर और उनकी वाइफ सुनीता की जोड़ी.

  • 2/8

अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग एक्टर्स में से एक हैं. कई सारे एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरें आईं, कुछ अफवाहें भी रहीं. मगर जो रिश्ता उनके जीवन में आकर ठहर गया वो था सुनीता के साथ. साल 1984 में अनिल कपूर ने सुनीता संग सात फेरे लिए. मगर कहा जाता है ना कि मंजिल पर पहुंचने से ज्यादा दिलचस्प होता है मंजिल तक पहुंचने तक का सफर. आइए जानते हैं कैसे हुए अनिल-सुनीत एक.

  • 3/8

कैसे हुई पहली मुलाकात- 

अनिल और सुनीता की पहली बातचीत आमने-सामने की नहीं थी. फोन पर हुई थी. अनिल कपूर के एक दोस्त ने सुनीता को अनिल का नंबर दिया और उन्हें प्रैंक कॉल करने को कहा. सुनीता ने कॉल की. फोन अनिल ने ही उठाया. अनिल को सुनीता की आवाज बहुत पसंद आई.

Advertisement
  • 4/8

पार्टी में पहली बार मिले-

इसके बाद एक पार्टी में अनिल और सुनीता पहली बार मिले. अनिल को सुनीता कुछ खास लगीं. यहीं से शुरू हो गई दोनों की दोस्ती. दोनों ने बातचीत शुरू कर दी. अनिल ने अपने पुराने विफल रिश्ते के बारे में बताया. इससे दोनों के रिश्ते में और मजबूती आई.

  • 5/8

11 साल की डेटिंग, अनिल के मुश्किल समय में दिया साथ-

दोनों की मुलाकात उस दौरान की बात है जब अनिल कपूर अपनी लाइफ में स्ट्रगल कर रहे थे. एक एक्टर के तौर पर उनकी पहचान नहीं थी. अनिल के पास उस वक्त ज्यादा पैसे भी नहीं हुआ करते थे. यहां तक कि अनिल के पास कैब की पेमेंट करने के भी पैसे नहीं होते थे. उस वक्त सुनीता उनकी मदद करती थीं. वे ऐसा इसलिए करती थीं कि अनिल को बस ना पकड़नी पड़े और वे जल्दी मिल सकें. अनिल उस समय कैब का किराया भी अफोर्ड नहीं कर सकते थे.

  • 6/8

सुधरे हालात, कर ली शादी- 

काफी संघर्ष करने के बाद अनिल कपूर को फिल्मों में अच्छे रोल्स मिलने लगे. 17 मई 1984 को अनिल कपूर ने फिल्म मेरी जंग साइन की. 18 मई को उन्होंने सुनीता को प्रपोज किया और 19 मई को दोनों ने शादी भी कर ली.

Advertisement
  • 7/8

इस शादी से कपल को 2 बेटियां हैं और एक बेटा है. बेटी सोनम कपूर आज फिल्मों में बड़ा नाम हैं. बेटी रिया कपूर एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं. वहीं बेटे हर्षवर्धन कपूर भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

  • 8/8

अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को 35 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है और दोनों की बॉन्डिंग शानदार है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement