टीवी एक्ट्रेस अनीता हंसनंदानी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए इस बात का ऐलान किया है वह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है. अनीता ने अब अपने बेबीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. तस्वीरों में अनीता अपने पति रोहित शेट्टी के साथ इन तस्वीरों में नजर आ रही हैं.
तस्वीरों में अनीता ब्लैक कलर का पोल्का डॉट्स वाला आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. तस्वीरों में अनीता का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है.
अनीता के आसपास ढेर सारे काले-सफेद और गोल्डन कलर के गुब्बारे बिखरे नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए अनीता ने लिखा, "स्वाइप कीजिए. आपको तस्वीरों में सबसे बड़ा बेबी भी नजर आएगा."
तमाम सेलेब्स ने अनीता द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने कई दिल वाले इमोजी बनाकर तस्वीरों के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.
मोहित कठुरिया, ऋद्धिमा पंडित, वत्सल सेठ, अदा खान और दलजीत कौर जैसे तमाम सेलेब्स ने इमोजी बनाकर या कमेंट करके अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. तस्वीरों को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है.
अपने पहले बच्चे के फैसले के बारे में बीते दिनों अनीता ने एक वीडियो जारी करके कहा, "ऐसा लगता है कि ये परफेक्ट टाइमिंग है. हम पिछले 10 सालों से साथ में हैं, और शादी के बंधन में बंधे हुए हमें 7 साल हो गए हैं."
उन्होंने वीडियो में बताया, "हम पूरी तरह से तैयार थे. इस साल हम एक बच्चे के साथ सैटल हो जाने चाहते थे और ये परफेक्ट तरीके से हो सका है."