Advertisement

बॉलीवुड

कोरोना काल में पैरेंट्स बने ये स्टार्स, घर आई खुशियां, देखें फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • 1/9

कोरोना वायरस का ये समय लोगों की सोच से ज्यादा मुश्किल है. किसी ने कभी ही सोचा था कि दुनिया में कभी ऐसा समय भी आएगा जब लोगों को अपने घर में दूसरों से दूर कैद भी रहना पड़ेगा. हालांकि इंसान की जिंदगी और समय ऐसी चीज है, जो कभी नहीं रुकती. रोडीज के जज रणविजय सिंह ने अपनी पत्नी की दूसरी प्रेगनेंसी के बारे में बात करते हुए बताया कि कोरोना के समय में आप सावधानी बरतने के अलावा ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. ये समय में प्रेग्नेंट होना काफी चिंताजनक होता है. हालांकि ऐसे समय में भी टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं, जिन्होंने इस मुश्किल समय में अपने बच्चों का स्वागत किया और खुशियां पाईं.

  • 2/9

अनीता हसनंदानी - अनीता ने 9 फरवरी 2021 को अपने बेटे आरव को जन्म दिया था. बेटे के जम के बाद से ही अनीता उनकी ढेरों फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. बच्चे को कोरोना से बचाने का भी अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी पूरा ध्यान रख रहे हैं. 

  • 3/9

गौरव चोपड़ा - सितबंर 2020 में गौरव चोपड़ा के बेटे का जन्म खुशी का माहौल लेकर आया था. हालांकि एक्टर की जिंदगी में उस समय काफी खराब समय चल रहा है. बेटे के जन्म के साथ-साथ उन्होंने अपने माता और पिता दोनों को ही कोरोना से जंग में खो दिया था. 

Advertisement
  • 4/9

पूजा बनर्जी - पूजा की शादी और प्रेगनेंसी की खबर महीनों के गैप में आई थीं. उन्होंने कुणाल वर्मा संग शादी का फैसला किया तो देशभर में लॉकडाउन लग गया. इसके कुछ समय बाद ही पूजा ने प्रेग्नेंट होने की खबर का ऐलान किया था. उनके बेटे का जन्म अक्टूबर 2020 में हुआ था. 

  • 5/9

रुसलान मुमताज - रुसलान मुमताज के घर बेटे का जन्म मार्च 26 को लॉकडाउन के बाद हुआ था. जाहिर है रुसलान और उनकी पत्नी काफी डरे हुए थे और मुश्किलों का सामना कर अस्पताल पहुंचे थे. अपने एक्सपीरयंस को शेयर करते हुए रुसलान ने बताया था कि वह खाली सड़कों को जाते हुए यही सोच रहे थे कि कहीं पुलिस उन्हें ना रोक ले.

  • 6/9

एकता कौल - सुमीत व्यास और एकता कौल ने अपने बेटे का स्वागत जुलाई 2020 में कोरोना लॉकडाउन हटने के बाद किया था. दोनों ही बेटे के आगमन से बेहद खुश थे, लेकिन उसे लेकर काफी डरे हुए भी थे. सुमीत और एकता ने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. 

Advertisement
  • 7/9

करणवीर बोहरा - 21 दिसंबर 2020 को करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी टीजे संधू के घर एक और नन्हीं परी ने जन्म लिया था. दोनों के पास पहले से दो बेटियां विएना और बेला हैं. एक और बच्ची के आने पर जोड़ी को काफी खुशी हुई थी. 

  • 8/9

स्मृति खन्ना - स्मृति खन्ना की बेटी अनायका का जन्म अप्रैल 2020 में लॉकडाउन के बीच हुआ था. अनायका जल्द ही एक साल की हो जाएंगी. वह सबसे क्यूट स्टार किड्स में से एक हैं. 

  • 9/9

शिखा सिंह - शिखा सिंह की बेटी का जन्म दिसंबर 2020 को हुआ था. उनकी बेटी का नाम अलायना है. शिखा भी उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने कोरोना वायरस के इस मुश्किल समय में बच्चे को जन्म दिया और उसका पूरा ख्याल रख रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement