फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बड़ी बेटी अंशुला कपूर के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. 29 दिसंबर को वो अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. अंशुला कपूर के बर्थडे की पार्टी काफी खास रही.
बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर अंशुला के मिड नाइट बर्थडे बैश में पहुंचे. संजय कपूर भी बर्थडे बैश में स्पॉट किए गए.
अंशुला ने बर्थडे बैश की इंसाइड झलक भी शेयर की. उन्होंने बर्थडे डेकोरेशन का एक वीडियो शेयर किया. साथ ही जाह्नवी और खुशी को बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए शुक्रिया भी किया.
उन्होंने लिखा कि वो इस साल बर्थडे सेलिब्रेट नहीं करना चाहती थी, लेकिन जाह्नवी और खुशी ने कुछ स्पेशल अरेंजमेंट्स किए, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर बड़ी स्माइल आई.
जाह्नवी कपूर अंशुला की बर्थडे पार्टी में ग्रीन और व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस में नजर आईं. वहीं बोनी कपूर व्हाइट कलर के कुर्ता पायजामा पहने दिखे.
मालूम हो कि अंशुला और अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना से हैं. इसके बाद बोनी ने श्रीदेवी से शादी की. श्रीदेवी से बोनी कपूर को दो बेटियां है. खुशी कपूर और जाह्नवी कपूर.
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. फिल्म धड़क में नजर आई थी. इस फिल्म में इशान खट्टर उनके अपोजिट रोल में थे.
फोटोज- योगेन शाह और अंशुला कपूर इंस्टाग्राम