Advertisement

बॉलीवुड

अनु मलिक के साथ इन म्यूजिक कंपोजर पर भी लगा है गाने कॉपी करने का आरोप

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST
  • 1/9

बॉलीवुड की फिल्मों, शॉर्ट फिल्मों और सीरीज ने हम सभी को कुछ ऐसे बढ़िया गाने दिए हैं, जिन्होंने सालों बाद भी हमारे दिल और दिमाग में जगह बनाई हुई है. सिनेमा की शुरुआत से लेकर आजतक कई सिंगर, म्यूजिक कंपोजर ऐसे रहे हैं, जिन्होंने ऐसी धुनें बनाईं कि देशभर उनपर झूम उठा. हालांकि बहुत-सी बार ऐसा भी हुआ है कि इन आर्टिस्ट पर दूसरों का काम चुराने का इल्जाम लगा हो. आज हम आपको कुछ ऐसे म्यूजिक कम्पोजर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

  • 2/9

अनु मलिक : टोक्यो ओलिंपिक में इजराइल के अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीतने की वजह से भारतीय जनता को समझ आया कि अनु मलिक ने फिल्म दिलजले के गाने मेरा मुल्क मेरी देश के लिए इजराइल के राष्ट्रगान की ट्यून को कॉपी किया था. वैसे माना जाता है कि अनु मलिक ने फिल्म औजार के गाने दिल ले लेना को अंग्रेजी गाने माकारेना, बाजी के गाने जाने मुझे क्या हुआ को Beethoven के गाने Fur Elise और बेकाबू के गाने तू वह तू है को इंग्लिश फिल्म द गुड द बैड द अगली से कॉपी किया है. 

  • 3/9

रैपर बादशाह : बादशाह ने कुछ समय पहले अपने गाने गेंदा फूल को रिलीज किया था. इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस नजर आई थीं. गाने को कंपोज बादशाह ने किया था और गाया सिंगर पायल देव ने था. बाद में बादशाह पर पता चला था कि यह गाना असल में बंगाली लोक गीत Borloker Bitilo की कॉपी है, जिसे रतन कहर ने लिखा था. रतन को इस बारे में नहीं पता था जब लोग उनके सपोर्ट में खड़े हुए तब बादशाह ने इसके लिए माफी मांगी थी. 

Advertisement
  • 4/9

प्रीतम : अनु मलिक की तरह प्रीतम पर भी गाने कॉपी करने का इल्जाम कई बार लग चुका है. माना जाता है कि प्रीतम का हर हिट गाना किसी ना किसी गाने की कॉपी होता है. क्या मुझे प्यार है और या अली जैसे गानों की बात करें तो खबर है कि प्रीतम ने उन्हें कॉपी किया है. अपने म्यूजिक के लिए उन्होंने थ्रिलर और अमेरिकन पाई जैसे अंग्रेजी गानों से धुन चुराई हुई है. 

  • 5/9

इतना ही नहीं, बताया जाता है कि तू ही मेरी शब है सुबह है गाने को ओलिवर शांति एंड फ्रेंड्स के गाने सेक्रल निर्वाना, गैंगस्टर के लम्हा लम्हा गाने को वारिस बेग के कल शब देखा में ने झरोखे और बर्फी फिल्म के गाने आशियां को Herb Alpert's Tijuana Brass के गाने Salud, Amor Y Dinero से कॉपी किया गया है. 

  • 6/9

सलीम-सुलैमान : सलीम और सुलैमान की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे फेमस कंपोजर की है. दोनों ही कमाल के कलाकार हैं. ऐसे में जब सलीम मर्चेंट के बारे में दूसरे का गाना चुराने की खबर आई तो फैंस काफी निराश हुए थे. 2017 में सलीम का गाना हारेया रिलीज हुआ था. इस गाने पर पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर फरहान सईद ने इल्जाम लगाया था कि यह 2014 में आए उनके गाने रोइयां की कॉपी है. भले ही सलीम मर्चेंट ने इस बात से इनकार किया हो, लेकिन दोनों गानों की धुन में काफी समानता थी.

Advertisement
  • 7/9

बागी 3 के मेकर्स : EDM आर्टिस्ट TroyBoi ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 3 के मेकर्स पर उनके गाने को चुराने का इल्जाम लगाया था. TroyBoi का कहना था कि फिल्म के गाने Do You Love Me को उनके ओरिजिनल गाने से कॉपी किया गया है. इस बात को लेकर काफी बवाल भी हुआ था. एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने इसे लेकर वीडियो भी बनाया था. 

  • 8/9

राजेश रोशन : गाने कॉपी करने के मामले में राजेश रोशन का नाम सबसे ज्यादा खराब है. माना जाता है कि उनके बनाया फिल्म लावारिस का गाना तुमने जो कहा, इंग्लिश गाने बार्बी गर्ल,  जुर्म का गाना जब कोई बात बिगड़ जाए, इंग्लिश गाने फाइव हंड्रेड माइल्स, दाग का गाना चेहरा तेरा चेहरा, टाइटैनिक फिल्म की थीम से चुराया गया है. 

  • 9/9

इसके अलावा क्या कहना, झिलमिल सितारों ने कहा, हसीना गोरी गोरी, लाऊं कहां से, मरने के डर से और चांद सितारे जैसे गानों को भी राजेश रोशन के कॉपी करने की बात कही गई है. 

फोटो सोर्स: गेटी इमेज

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement