Advertisement

बॉलीवुड

3 शादियां, इजराइली मॉडल संग अफेयर, भजन सम्राट की जिंदगी में आई ये स्टूडेंट

aajtak.in
  • 08 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • 1/10

भजन सम्राट अनूप जलोटा जबसे बिग बॉस 12 का हिस्सा बने, उन्हें लेकर लोगों की सोच में काफी बदलाव दिखा. पहले ऑफबीट रहने वाले अनूप जलोटा अब अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं.

  • 2/10

जैसा कि फिल्म के टाइटल से समझ आता है कि इसमें जसलीन एक स्टूडेंट की भूमिका में हैं और अनूप उनके टीचर बने हैं. दोनों के बीच लव एंगल देखने को मिलेगा. वैसे आपको याद होगा कि कभी अनूप जलोटा और जसलीन ने रिश्ते में होने की बात कह सभी को चौंका दिया था. बात करते हैं अनूप जलोटा की निजी जिंदगी और उनके अपनी स्टूडेंट जसलीन संग रिश्ते के बारे में.

  • 3/10

अनूप जलोटा ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम सोनाली सेठ था. सोनाली भी पेशे से सिंगर थीं. दोनों साथ में लाइव परफॉर्मेंस भी देते थे. कपल ने अनूप जलोटा के परिवार की सहमति के बिना शादी की थी. बाद में उनका तलाक हो गया था.

Advertisement
  • 4/10

बीना भाटिया से अनूप जलोटा ने दूसरी शादी की थी. लेकिन ये रिश्ता टिक नहीं पाया. बाद में दोनों ने तलाक लिया. इसके बाद अनूप जलोटा ने तीसरी शादी मेधा गुजराल से की. मेधा डायरेक्टर शेखर कपूर की पहली पत्नी और पूर्व पीएम आई के गुजराल की भांजी थी. 

  • 5/10

इस शादी से अनूप और सोनाली का एक बेटा भी है. जिसका नाम आर्यमन है. 25 नवंबर 2014 को मेधा का बीमारी के चलते निधन हो गया था. 
 

  • 6/10

हमेशा सुर्खियों से दूर रहने वाले भजन सम्राट 2018 में चर्चा में आए. वे बिग बॉस 12 का हिस्सा बने. इसके लिए वे शो में अपनी स्टूडेंट जसलीन मथारू संग पहुंचे. यहां तक तो सब ठीक था. 
 

Advertisement
  • 7/10

लेकिन लोगों को झटका तब लगा जब जसलीन ने खुलासा किया कि वे और अनूप जलोटा रिलेशनशिप में हैं. जसलीन-अनूप के डेटिंग की खबरों ने सनसनी मचा दी थी. इसकी बड़ी वजह जसलीन का अनूप जलोटा से 37 साल छोटी होना भी था. 

  • 8/10

हालांकि बाद में मालूम पड़ा कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट था. खूब हंगामा मचाने के बाद दोनों जब बिग बॉस से बाहर निकले तो उन्होंने कहा कि उनका रिश्ता बस टीचर और स्टूडेंट का है. उनमें फिजीकल नहीं म्यूजिकल रिलेशनशिप है.

  • 9/10

अनूप जलोटा को लेकर खबरें रहीं कि वे इजरायली मॉडल रीना गोलन को डेट कर चुके हैं. रीना ने एक किताब लिखी थी डियर मिस्टर बॉलीवुड. इसमें उन्होंने अनूप जलोटा संग मुलाकात और रिश्ते का जिक्र किया था.

Advertisement
  • 10/10

रीना ने अपनी किताब में अूनप जलोटा के बारे में कई बड़े खुलासे किए थे. बताया था कि कैसे शादीशुदा अनूप जलोटा अपनी पत्नी को धोखा देकर उनके साथ रहना चाहते थे.

 

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement