डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. यूट्यूब पर उनके व्लॉग्स खूब वायरल होते हैं. हाल ही में अनुराग के साथ बनाया गया उनका वीडियो भी काफी चर्चा में रहा. जुलाई 2020 में उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो अपनी मां के साथ बनाया था. इस वीडियो में उन्होंने फैंस के वो सवाल पूछे थे जो वो अपनी मां से पूछने से डरते हैं.
आलिया ने वीडियो की शुरुआत में कहा- मैंने आप लोगों को इंस्टाग्राम पर कुछ सवाल भेजने के लिए कहा था, जो आप अपनी मां से पूछने से डरते हो. उन सवालों का मेरी मां आपके लिए जवाब देंगी. आलिया ने सबसे पहला सवाल पूछा- ब्रेकअप से कैसे उबरें? इस पर उनकी मां ने कहा- ये जिंदगी का हिस्सा है. आप रोते हो, बुरा फील करते हो. आप अच्छे समय को याद करें और मूवऑन करें.
डेट को लेकर मॉम्स क्या सोचती है? उनके मुताबिक डेटिंग के लिए कौनसी उम्र सही है? इस सवाल पर आलिया की मां ने पहले कहा- 'कभी नहीं.' फिर उन्होंने कहा- 'कम से कम 18. क्योंकि तब तक आप कुछ चीजों को एक्सपीरियंस कर सकते हैं. थोड़े सेंसिबल हो जाते हो.' इस पर आलिया बोलती हैं कि मैं जब 18 की थी तो डेटिंग शुरू कर दी थी. इस पर आलिया की मां ने कहा कि तुम बेबी थी.
अपने फर्स्ट किस के बारे में बताइए? आलिया की मां ने कहा- 'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहती.' फिर आलिया के जोरदेने पर उन्होंने कहा- '17 साल की उम्र में पहला किस किया था.'
क्या आप कभी अरेस्ट हुईं? इस पर आलिया की मां ने कहा- 'नहीं'. क्या इंडियन पेरेंट्स के अनुसार शादी से पहले सुरक्षित सेक्स करना ठीक है? इस पर आलिया की मां ने कहा- 'आपको ये याद रखना चाहिए कि हर एक्शन का परिणाम होता है. मैं कुछ प्रोपागेट नहीं कर रही हूं. ये सही इंसान के साथ होना चाहिए. जब आप तैयार हो तब होना चाहिए.'
अगर मैं अपने हाथ या पैर पर बॉयफ्रेंड के चेहरे का टैटू बनवाऊं तो आप क्या करेंगी? इस पर उन्होंने कहा- 'प्लीज चेहरा मत बनवाओ, बहुत पछताओगे.' आपने पहली बार शराब कब पी थी? इस उन्होंने कहा- '23-24 की उम्र में.'
टीनएज में अपने पार्टनर के साथ मूवइन करने को लेकर आप क्या सोचती हैं? आलिया की मां ने कहा- 'इसके अपने नुकसान और फायदे हैं. सिर्फ इसलिए मत करो क्योंकि आप उसमें फिट होना जाते हो.'
अपनी वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? आलिया की मां ने कहा- 'जैसा मैंने हमेशा कहा है सही इंसान के साथ, जब आप तैयार हो, और अगर आप इंतजार कर सकते हो तो प्लीज करिए. आपको किसी को प्रूव करने की जरुरत नहीं है.'
17 की उम्र में रिलेशनशिप में होना सही है? आलिया की मां ने कहा- 'ये उस इंसान की च्वॉइस पर डिपेंड करता है.' क्या आप एक साथ एक समय में दो लोगों के प्यार में पड़ी हैं. आलिया की मां ने कहा- 'मुझे कोई आईडिया नहीं है. ये अट्रैक्शन हो सकता है. मुझे नहीं लगता है कि ये प्यार हो सकता है.'
अगर मैं एक्सीडेंटली प्रेग्नेंट हो जाती हूं तो क्या आप मुझे सपोर्ट करेंगी? इस पर आलिया की मां ने कहा- "मैं कहना चाहूंगी कि प्लीज मत करिए. क्योंकि एक बच्चे का होना बिल्कुल अलग होता है. अपनी जिंदगी को एंजॉय करिए. अपने पैरों पर खड़ें हो. इन चीजों के बारे में मत सोचिए. मुझे लगता है कि 30 से पहले बच्चा नहीं करना चाहिए.'
LGBTQ के बारे में देसी पेरेंट्स क्या फील करते हैं? आलिया की मां ने कहा- "इस देश में बहुत लोग रूढ़िवादी हैं. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन ये मेरा पर्सनल सोचना है. मुझे याद है कि तुमने एक बार मुझसे पूछा था कि क्या होगा अगर में एक दिन आकर ये कहूं कि मैं गे थी. इस पर मेरा नैचुरल रिएक्शन होगा कि ठीक है. आपको ये समझने की जरुरत है कि हर पेरेंट्स अलग अलग बैकग्राउंड्स से आते हैं. ये उनके लिए मुश्किल होता है. कुछ कभी नहीं समझते और कुछ समय के साथ टाइम लेते हैं और इसे स्वीकार करते हैं.'